
Bhagalpur News: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक प्लास्टिक के बोरे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. थाने के ठीक सामने रखे इस बोरे पर खून के निशान देख स्थानीय लोगों को लगा कि इसके अंदर किसी व्यक्ति का शव है. देखते ही देखते यह बात पूरे मोहल्ले में फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये.
भीड़ बढ़ने की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की नजरें बोरे पर टिकी थीं और माहौल में सन्नाटा था. पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो सभी की सांसें थम गईं, लेकिन अंदर से शव नहीं, बल्कि मुर्गियों के कटे हुए पंख निकले.
इसे भी पढ़ें-एनएच-80 पर दो बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी समेत चार जख्मी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संभावना है कि किसी चिकन शॉप के संचालक या उसके कर्मचारियों ने सफाई के दौरान यह बोरा लापरवाही से यहां फेंक दिया होगा. हालांकि, थाने के ठीक सामने इस तरह का कचरा फेंके जाने पर लोग नाराज दिखे.
स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लोगों में अनावश्यक डर और अफवाह फैलाती हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी हरकत करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने बोरा हटाकर मौके की सफाई कराई और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. फिलहाल, मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में खाना मिलने में देरी पर बाढ़ प्रभावितों का सड़क जाम
बिहार होकर अब रोज पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन, लाखों लोगों की यात्रा होगी सुखद