Featured Image

Bhagalpur News: सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य मार्ग पर रविवार रात गनगनिया के पास बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक किचन में समय पर भोजन नहीं मिलने के विरोध में सड़क जाम कर दिया. वार्ड तीन और पांच के बाढ़ प्रभावितों ने आरोप लगाया कि उत्क्रमित मावि सरस्वती स्थान गनगनिया में संचालित सामुदायिक किचन तक समय पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाया जा रहा है, जिससे भोजन तैयार करने में देरी हो रही है.

शाम से ही बाढ़ पीड़ित भोजन की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन देर रात तक उन्हें भोजन नहीं मिला. फोन करने के बावजूद खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हुई, जिससे नाराज होकर वे करीब आठ बजे मुख्य मार्ग पर जाम लगाने को मजबूर हुए.

जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिनमें कांवरिया वाहन भी शामिल थे. सूचना मिलने पर सीओ रवि कुमार, थाना पुलिस और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल मौके पर पहुंचे. सीओ ने स्टोर कीपर व वार्ड सदस्य को बुलाकर पीड़ितों को आश्वासन दिया कि अब से खाद्यान्न सीधे सामुदायिक किचन तक पहुंचाया जाएगा और जनप्रतिनिधियों को अनाज देने की प्रक्रिया समाप्त होगी.

साथ ही दो दिन का खाद्यान्न एक साथ किचन में भेजने का भरोसा भी दिया गया, ताकि भोजन निर्माण में कोई रुकावट न हो. प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों से धैर्य और सहयोग की अपील की. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के समझाने पर रात लगभग दस बजे जाम हटा और आवागमन पुनः सामान्य हो सका.

आक्रोश का कारण

ग्रामीणों ने राहत वितरण में पक्षपात और धांधली का आरोप लगाया. कई परिवारों को समय पर भोजन नहीं मिल रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर भोजन की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है. पीड़ितों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, वे सड़क से नहीं हटेंगे. सीओ ने इस दौरान स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और भरोसा दिलाया कि आगे से भोजन केवल सामुदायिक किचन में तैयार होगा और अनाज सीधे किचन स्थल पर भेजा जाएगा.

करीब दो घंटे चले गतिरोध के बाद जाम हटाया गया और सड़क यातायात पुनः सुचारू हुआ. प्रशासन ने सभी से एक-दूसरे के प्रति सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि

गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन

अन्य संबंधित खबरें: