Home राज्य बिहार Tejashwi Yadav meet family members : कहा-हमलोग समय आने पर हिसाब लेंगे…’, परिजनों से किया तेजस्वी यादव ने वादा

Tejashwi Yadav meet family members : कहा-हमलोग समय आने पर हिसाब लेंगे…’, परिजनों से किया तेजस्वी यादव ने वादा

0

Tejashwi Yadav meet family members : चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मृतक चंदन कुमार राय के परिजनों से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की और कहा कि इस कांड का हमलोग हिसाब लेंगे. समय आने दीजिए. हत्या हुई है तो ये साफ है हमलोग भी हिसाब लेंगे.

बीते दिनों छपरा में चुनावी हिंसा की घटना के बाद BIHAR के RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने मृतक चंदन के परिजनों से (22 जून, 2024) को उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथावलिया गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड स्थिति आपसी विवाद के दौरान घायल युवती से भी मिलने पहुंचे. मुलाकात में ढेर सारी बातें हुई. पीड़ितों की बातें सुनी और भरोसा भी दिलाया.

पूरा मामला क्या है, जानें

चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मृतक चंदन कुमार राय, 12 जून को जमीनी विवाद में कचहरी जा रहे पिता पुत्र वकील राम अयोध्या राय और सुनील राय तथा 21 मई की रात दो गुटों के विवाद के दौरान घायल युवती के घर तेजस्वी यादव 21 मई को पहुंचे हुए थे. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के तेलपा भी पहुंचकर मृतक चंदन और घायल गुड्डू के परिजनों से मिले और घटना के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई करने की दिशा में भरोसा दिलाया. इस दौरान भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता नजर आए. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती दिखी.


क्या बोले बिहार के नेता प्रतिपक्ष ये बोले

तेजस्वी यादव ने परिजनों से मिलने के बाद कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हमलोगों को मिलने की अनुमति नही थी लेकिन फिर भी हमलोग मिलने आये. पीड़ित परिवार को न्याय मिलनी चाहिए. पीड़ित परिवार ने एक जवान बेटा को खोया है. इंसाफ मिलना चाहिए. हम प्रशासन और पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. कही न कही इस मामले में ढिलाई हुई है.

Tejashwi Yadav ने प्रशासन से अपील किया है कि किसी के दबाव में नही आये. सच्ची घटना के हिसाब से लोगो को न्याय दिलाये. लॉ एंड आर्डर के हिसाब से कार्य करना चाहिए. पूरे बिहार में अपराध बढ़ गया है. हर दिन हत्या लूट और मर्डर की घटना बढ़ रही है. सिर्फ हत्याएं नही हो रही है दो पुल गिर गये, पेपर लीक हो गया, भ्रष्टाचार बढ़ गया और तो और लगातार पेपर लीक हो रहा है. लगातार पुल गिर जा रहे है.ट्रेन की दुर्घटना हो रही है. लेकिन शासन के लोग चुप है. 21 मई को चुनावी रंजिश में हत्याकांड की बातों को इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहां कि जो घटना उस दिन इस जगह पर हुई इसका भी हमलोग समय पर हिसाब लेंगे. ऐसा नही है कि हमलोग हिसाब नही लेंगे.

Exit mobile version