31.7 C
Delhi
Wednesday, July 9, 2025
- Advertisment -

Smart City work review : मेयर ने गिनायी खामियां, प्रधान सचिव नाराज, कहा- नगर आयुक्त गंभीरता से काम करें

Smart City work review बिहार के स्मार्ट सिटी के कामकाजों की ऑनलाइन समीक्षा में भागलपुर से मेयर डा बसुंधरा लाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बनी सड़काें पर ताे जलजमाव नहीं हाेना चाहिए लेकिन, यहां सड़कें एक तरफ बन रही, दूसरी ओर काटी जा रही. नालाें से पानी की निकासी तक सही से नहीं हाे रही है. यह सड़काें पर जमा हाे रहा. उन्होंने और भी कई खामियाें काे उजागर कर जांच करवाने की मांग की. प्रधान सचिव ने Bhagalpur Smart City के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और नगर आयुक्त काे गंभीरता से काम कराने का निर्देश दिया.

Smart City work review : मेयर ने गिनायी खामियां, प्रधान सचिव नाराज, कहा- नगर आयुक्त गंभीरता से काम करें 1 7

Smart City work review : UDHD के प्रधान सचिव ने स्मार्ट सिटी के कामकाजों की ऑनलाइन समीक्षा की. इसमें मेयर और डीएम ने खामियां गिनायी. प्रधान सचिव नाराज होकर कहा- नगर आयुक्त गंभीरता से काम करें. मेयर ने शहर में स्मार्ट सिटी याेजना से हुए कामकाज पर आपत्ति जतायी. प्रधान सचिव ने कहा कि किसी भी सड़क काे केबल बिछाने या अन्य कार्य करने से पहले एनओसी दें, तो उसकी निगरानी भी करें, ताकि सड़काें काे क्षतिग्रस्त करने के बाद दाेबारा उसी लेबल में लाया जा सके.

मेयर ने प्रधान सचिव से कहा कि भैरवा तालाब के साैंदर्यीकरण से लाेगाें काे सुविधा की बात ताे दूर पहले काॅलेज के छात्राें काे जलजमाव से परेशानी हाे रही है और इसको दूर करने का कोई कारगर उपाय नहीं है. शहर में पेवर्सब्लाॅकउखड़ रहे हैं. प्रधान सचिव ने इसका भी निदान निकालने का निर्देश नगर आयुक्त काे दिया.

DM को टाउन हॉल के शुल्क में संशोधन करने काे मिला निर्देश

प्रधान सचिव से मेयर ने यह भी कह दी कि टाउन हाॅल का शुल्क इतना अधिक है कि यहां भागलपुर महाेत्सव तक नहीं हाे सका. यह सुनकर प्रधान सचिव भी आश्चर्यचकित हो गए और उन्होंने डीएम काे अपने स्तर से शुल्क में संशाेधन करने का निर्देश दिया. डीएम ने भी कहा कि जिन वार्डाें में सड़कें बनी, उसकी गलियाें काे इससे नहीं जाेड़ा है. सैंडिस कंपाउंड में स्वीमिंग पुल का भी स्लाेप गलत था, जिसके चलते एक छात्र की माैत हुई थी. इसमें सुधार की जरुरत है.क्रिकेटराें के और भी सुविधा बहाल करने की जरुरत डीएम ने बतायी.

मेयर ये बात सुनकर रह गयी आश्चर्यचकित

मेयर ने जब ई-टाॅयलेट का मुद्दा उठायी, तो इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि यह ताे आपको हैंडओवर हाे चुका है. मेयर आश्चर्यचकित हो गयी और कही कि यह ताे हमें पता भी नहीं है. जब यह डब्बा खराब हाेनेवाला है ताे निगम काे हैंडओवर स्मार्ट सिटी ने कर दिया है. इसका टेंडर करके रखरखाव की जिम्मेदारी तय की जायेगी.

स्मार्ट सिटी का 30 जून काे खत्म हाे रहा कार्यकाल

स्मार्ट सिटी याेजना से शहर में अंडरग्राउंड बिजली के केबल की वायरिंग की बात कही गयी थी लेकिन, हर जगह खुले में केबल है. प्रधान सचिव ने कहा कि अब ताे 30 जून काे कार्यकाल खत्म हाे रहा है. अगली बार इससे संबंधित काेई याेजनाआयेगी ताे उसमें इस प्रस्ताव काे शामिल किया जायेगा.

मेयर ने दी सुझाव- रेलवे की तरह डिस्पले स्क्रीन पर दिखे बसों का टाइमिंग

सिटी में बस स्टैंड काे लेकर मेयर ने सुझाव दी. कही कि ऐसी व्यवस्था हाे कि रेलवे स्टेशन की तर्ज पर काैन बस कब आयेगी और कहां से खुलेगी, यह स्क्रीन पर दिखता रहे. ऐसी व्यवस्था जनोपयोगी साबित होगी. रिक्शाडीह का बस स्टैंड छाेटा है, वहां इतनी सुविधा नहीं हाे सकती है. एयरपाेर्ट नयी जगह बनाने पर भी मेयर ने अपना सुझाव दी और कहा कि पुराने एयरपाेर्ट पर टाउनशिप बनाने का कार्य हाे. आखिर में मेयर ने कहा कि मैं जिस बिल्डिंग में बैठती हूं, वह कब गिर जाये पता नहीं. इसका डीपीआर जनवरी में जिस इंजीनियर ने बनाया, उस आधार पर काेई एजेंसी काम करने काे तैयार नहीं हुई. अब दाेबारा डीपीआर बनवाने की बात प्रधान सचिव ने कही. मेयर ने यह भी कहा कि एक बार भागलपुर आकर स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं की जांच अपने स्तर से करें, हर जगह खामियां हैं.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
47 %
5.6kmh
100 %
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
37 °
Sat
38 °
Sun
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close