Sikandar Review: एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इसके रिलीज होने से पहले यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में आयी थी और अच्छी-खासी रेटिंग्स मिली थी. अब इसके रिलीज होने पर फैंस काफी खुश है. फिल्म के रिव्यूज भी आने लगे हैं. वहीं, स्क्रीन पर सलाम खान को देख सिनेमाघर में दर्शन झूमने लगे हैं. कई फैंस सिनेमाघरों से वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनके चाहने वाले थियेटर के अंदर झूमते दिखाई दे रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म सलमान के लिए एक शानदार कमबैक होगी. सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

फिल्म में 31 साल की छोटी एक्ट्रेस के साथ सलमान खान स्क्रीन पर रोमांस करने के अलावा धांसू एक्शन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी सिकंदर की चर्चा सुनने को मिल रही है.

जानें, दर्शकों की राय

सिकंदर को लेकर एक्स पर एक यूजर ने लिखा, लंदन में अभी-अभी सिकंदर देखी और यह एक अविश्वसनीय फिल्म और अनुभव था. सलमान खान ने शानदार अभिनय किया है, जिसे बेहतरीन बीजीएम, इमेजरी और कथानक ने सहारा दिया है. एक यूजर ने लिखा, सिकंदर ने सलमान भाई की पिछली कुछ फिल्मों को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है.

उनकी एंट्री तो जबरदस्त थी. इसमें एक्शन है, इमोशन है, और गाने भी काफी अच्छे हैं. एक यूजर ने लिखा, मास मनोरंजन और क्लाइमेक्स दिल को छू लेने वाली कहानी. सलमान खान को ऐसे पहले कभी नहीं देखा होगा. बीजीएम गाना भी जवान की तरह ही है.

इसे भी पढ़ें

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: