Amit Shah Visits Bihar: सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया. मैं लालू यादव से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए. लालू यादव ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (रविवार) पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों की मदद के लिए सहकारिता क्षेत्र में काम किया. सहकारिता क्षेत्र का सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होने वाला है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ.

चीनी मिले बंद हुईं. मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से एनडीए की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे.”  यहां से उन्होंने 7000 सहकारी समिति को संबोधित भी किया.

इसे भी पढ़ें

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने 4 विभागों की 823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम में 100 सहकारी समितियों को माइक्रो ATM भी बांटें. साथ ही गृहमंत्री ने मिथिला के लोगों को मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव के शासन में चौपट हुआ विकास

केंद्रीय मंत्री ने कहा, लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ. चीनी मिले बंद हुईं. मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से एनडीए की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे.” “बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया.

बिहार का नाम बदनाम हुआ

गृहमंत्री शाह ने कहा, बिहार का नाम बदनाम हुआ. एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया. बिहार में जंगलराज है अब ये नहीं कहा जा सकता. लेकिन “राजद के शासन काल में अपहरण, हत्या, लूट और नरसंहार होता था.

केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार काम कर रही है: सीएम

सीएम नीतीश ने कहा, केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार काम कर रही है.” 2021 में भारत सरकार के द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन के साथ ही इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने मंच से इशारा कर रवि शंकर प्रसाद को मंच पर बुलाया. दरअसल, रवि शंकर प्रसाद VIP गैलरी में बैठे थे. सीएम की नजर जैसे ही उनपर पड़ी, उन्होंने इशारे से उन्हें मंच पर बुलाया.

खबर अपडेट की जा रही है…

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: