21.1 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
More
    HomeबिजनेसSachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन, नेट वर्थ जानकार...

    Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन, नेट वर्थ जानकार उड़ जायेंगे होश

    Source Prabhat Khabar

    Sachin Tendulkar Pension: सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से हर महीने पेंशन मिलती है. उनका नेटवर्थ भी कहीं ज्यादा है. किसो कितनी पेंशन मिलती है और कितनी संपत्ति के मालिक है, यह जानकारी हासिल करने की उत्सुकता हर किसी को होती है. आइए, जानें पेंशन और नेटवर्थ.

    Sachin Tendulkar Pension: मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) को बीसीसीआई से हर महीने पेंशन मिलती है. पेंशन राशि 70,000 रुपये की है, जो उनकी लंबी और शानदार क्रिकेट यात्रा को सम्मानित करने का एक तरीका है. बीसीसीआई की संशोधित पेंशन नीति (2022) के तहत यह राशि तय की गई है. 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड के आधार पर उचित है. यह पेंशन न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करती है, बल्कि क्रिकेटरों के प्रति बीसीसीआई की कृतज्ञता को भी दर्शाती है. सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.

    संचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) अपने 24 साल के शानदार करियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे खेले. इसमें उन्होंने टेस्ट में 15,921 और वनडे में 18,426 रन बनाए. बीसीसीआई अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक पेंशन योजना चलाती है. सचिन तेंदुलकर को भी उनके योगदान के आधार पर पेंशन मिलती है.

    संशोधन के बाद सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) की पेंशन

    सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जो दुनिया में किसी भी क्रिकेटर द्वारा खेला गया सबसे अधिक टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड है. इस आधार पर वे बीसीसीआई की पेंशन योजना की उच्चतम श्रेणी (25 से अधिक टेस्ट) में आते हैं. इंडिया डॉट कॉम, पंजाब केसरी और स्पोर्ट्स कीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) को वर्तमान में 70,000 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में मिलते हैं. यह राशि 2022 में हुए संशोधन के बाद बढ़ाई गई थी, जब पहले यह राशि 50,000 रुपये थी. बीसीसीआई ने 2004 में अपनी पेंशन योजना की शुरुआत की थी. 2022 में बीसीसीआई ने पेंशन राशि में वृद्धि की है.

    किस आधार पर मिलती है पेंशन

    25 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 70,000 रुपये प्रति माह
    10 से 24 टेस्ट मैच खेलने वालों को 60,000 रुपये प्रति माह
    5 से 9 टेस्ट मैच खेलने वालों को 30,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है.

    झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    किस खिलाड़ी को कितनी मिलती है पेंशन

    सुनील गावस्कर: 125 टेस्ट मैच खेलने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर को भी 70,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है.
    एमएस धोनी: 90 टेस्ट मैचों के साथ एमएस धोनी को भी 70,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं.
    युवराज सिंह: 40 टेस्ट मैच खेलने वाले युवराज को 60,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है.
    विनोद कांबली: 17 टेस्ट मैच खेलने वाले कांबली को 30,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं.

    सचिन तेंदुलकर की कितनी है नेटवर्थ?

    सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) की नेटवर्थ 1400 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जाती है और उनकी आय का मुख्य स्रोत विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. फिर भी बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन उनके क्रिकेट योगदान के प्रति सम्मान का प्रतीक है.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    25.6 ° C
    25.6 °
    25.6 °
    63 %
    3.6kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    39 °
    Mon
    39 °
    Tue
    38 °
    Wed
    37 °

    अन्य खबरें