- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब तक जर्जर बैरक में रहने वाले जवानों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन बन रहा है. रेलवे ने 60 बेड वाले इस भवन के निर्माण की शुरुआत कर दी है, जो एक साल में तैयार हो जाएगा. यह भवन कम्यूनिटी हॉल के बगल में पांच हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसमें एसी हॉल, पांच कमरे, शौचालय-स्नानागार और सुरक्षा टॉवर जैसी सुविधाएं होंगी. इस पहल से जवानों को बेहतर रहने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल दोनों में सुधार होगा.
आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन
यह भवन एक मंजिला होगा, जिसमें एक बड़ा हॉल तैयार किया जा रहा है. इसमें 60 बेड लगेंगे और एसी, पंखा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पांच अलग कमरे बनेंगे, जिनमें आरपीएफ इंस्पेक्टर और आने-जाने वाले वरिष्ठ अधिकारी रह सकेंगे. सुरक्षा के लिए भवन के मुख्य द्वार पर चौकसी टॉवर भी बनाया जाएगा, ताकि 24 घंटे निगरानी रखी जा सके. एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन एक साल के अंदर तैयार हो जाएगा.
Also Read-स्लीपर टिकट से सीधा AC में एंट्री, एक क्लिक में होगा कमाल
महिला कर्मियों के लिए भी जल्द बनेगा अलग भवन
भवन निर्माण के इस पहले चरण के पूरा होने के बाद महिला आरपीएफ अधिकारियों और सिपाहियों के लिए भी अलग से भवन बनाने की योजना है. इसके लिए जमीन का चयन किया जाएगा और निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
Also Read-झारखंड की सौगात: दिव्यांगजनों को हर माह ₹1000 की सहायता, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ