Featured Image

Bihar News : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भागलपुर में समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें मतगणना केंद्र और डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था, मतदान केंद्रों का सत्यापन, एएमएफ की उपलब्धता, निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष, नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण, ईवीएम डेमॉन्स्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण तथा मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्ग जैसी व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ.

जिलाधिकारी ने शस्त्र शाखा को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अनुज्ञप्ति धारक 24 सितंबर तक अपने शस्त्रों का सत्यापन करा लें. समय सीमा के भीतर सत्यापन नहीं कराने पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.

अपराध नियंत्रण पर एसएसपी का जोर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर बस डिपो में बनेगा डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन, इलेक्ट्रिक बसों के लिए होगा चार्जिंग हब

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बैठक में कहा कि सीसीए की कार्रवाई को तेज किया जाए और धारा 126 व 133 के तहत लंबित मामलों में तत्परता बरती जाए. उन्होंने सभी एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सांप्रदायिक, जातीय अथवा चुनावी विवादों में वास्तविक दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो. जिन इलाकों को वल्नरेबल के रूप में चिन्हित किया गया है, वहां बांड डाउन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी.

Highlights

  • विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
  • पूजा और चुनाव, दोनों की तैयारी समानांतर चलेगी
  • मतगणना व मतदान केंद्रों की व्यवस्था पर हुई गहन चर्चा

पूजा व चुनाव की तैयारी साथ-साथ

एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा और चुनाव, दोनों की तैयारियां समानांतर चलेंगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडालों में फायर फाइटिंग, पानी, बालू, सीसीटीवी, भीड़ प्रबंधन और वालंटियर की अनिवार्य व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा और शांति समितियों में नई पीढ़ी को भी शामिल किया जाए और प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित एसओपी का सख्ती से पालन कराया जाए.

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले DM एक्टिव, 2 महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण

अन्य संबंधित खबरें: