Home पॉलिटिक्स RJD News: भागलपुर में RJD जिलाध्यक्ष के लिए फिर चंद्रशेखर यादव के नाम पर बनी सहमति

RJD News: भागलपुर में RJD जिलाध्यक्ष के लिए फिर चंद्रशेखर यादव के नाम पर बनी सहमति

0
RJD News: भागलपुर में RJD जिलाध्यक्ष के लिए फिर चंद्रशेखर यादव के नाम पर बनी सहमति
RJD जिलाध्यक्ष के लिए फिर चंद्रशेखर यादव के नाम पर बनी सहमति

Bhagalpur News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संगठनात्मक चुनाव सत्र 2025-28 के तहत भागलपुर जिला अध्यक्ष के पद पर एक बार फिर चंद्रशेखर यादव के नाम पर सहमति बन गई है. पटना से मिले निर्देशों के बाद, गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड चौक स्थित एक विवाह भवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. हालांकि, कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी भी जताई, लेकिन बहुमत के चलते चंद्रशेखर यादव को ही फिर से जिलाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी. सभी उपस्थित सदस्यों ने एक बार फिर भागलपुर जिला अध्यक्ष के पद के लिए निर्विरोध चयन का अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दे दिया है.

कुछ लोगों ने जताई नाराजगी

चुनाव के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जताई. हालांकि, बहुमत ज्यादा होने की वजह से जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव को ही फिर से जिलाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी. इस कारण जिन कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, उनमें से कई बैठक से चले गए.

बैठक में नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, राबिया खातून, डॉ तिरुपति नाथ यादव, सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, संजीव कुमार, विश्वजीत कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अमर यादव, सलाउद्दीन अहसन, अरविंद यादव, साधु यादव, सकलदेव यादव, सदानंद यादव, भारत भूषण यादव, मनोज भारती, डॉ प्रवीण कुमार, विवेकानंद यादव, दशरथ यादव सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version