Purnia News: रामलाल महाविद्यालय पहुंचे कुलपति, परीक्षा व कैंपस का लिया जायजा

Purnia News: रामलाल महाविद्यालय पहुंचे कुलपति, परीक्षा व कैंपस का लिया जायजा

Featured Image

Purnia News: रामलाल महाविद्यालय, माधव नगर में शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने औचक निरीक्षण किया. यह उनका इस महाविद्यालय में पहला दौरा था. उन्होंने यूजी सेमेस्टर चार की चल रही परीक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और कहा कि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, जिससे छात्रों की सच्ची शैक्षणिक स्थिति सामने आती है.

उन्होंने स्वच्छ एवं हरित परिसर की सराहना करते हुए इसे छात्रों के मानसिक विकास के लिए सकारात्मक बताया. कुलपति ने कॉलेज प्रशासन की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की.

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

कॉलेज की तैयारी देख खुश हुए कुलपति

कुलपति प्रो. सिंह ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई, हरियाली और परीक्षा केंद्र की शांति व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह का वातावरण छात्रों के लिए प्रेरक होता है और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करता है.

उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद कमाल द्वारा की गई तैयारियों की विशेष रूप से तारीफ की और कहा कि शैक्षणिक माहौल को इसी तरह अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण बनाए रखना चाहिए. कुलपति ने उम्मीद जताई कि महाविद्यालय भविष्य में और ऊंचाइयों को छुएगा.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह