
President Draupadi Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार 31 जुलाई की शाम देवघर से विशेष विमान द्वारा राजधानी रांची पहुंचीं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका राजकीय स्वागत किया. राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही और स्वागत के दौरान एयरपोर्ट परिसर में भव्यता दिखाई दी.
तीनों सेनाओं को सैल्यूट और फूलों से हुआ स्वागत
भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जैसे ही राष्ट्रपति रांची पहुंचीं, सबसे पहले झारखंड की राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झुककर अभिवादन किया और गुलदस्ते व उपहार भेंट किए. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उन्हें गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
आदरणीया राष्ट्रपति महोदया, जोहार!
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) July 31, 2025
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन व वीर भूमि पर आपका हार्दिक अभिनंदन है। @rashtrapatibhvn #Ranchi#BirsaMundaAirport pic.twitter.com/QB225ntUmK
राजधानी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया. एसएसपी ने तीनों सेनाओं की ओर से सैल्यूट कर महामहिम को सम्मानित किया और गुलदस्ता भेंट किया.
राष्ट्रपति गुरुवार को रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी. शुक्रवार को वह धनबाद स्थित आइआइटी-आइएसएम के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
इसे भी पढ़ें-भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा
इसे भी पढ़ें-हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक