Home राज्य बिहार Politics of Bihar: Deputy CM का पत्रकार हत्याकांड पर आया बड़ा बयान, अपराधियों के कानों तक सुनाई पड़ेगी एनकाउंटर की गूंज

Politics of Bihar: Deputy CM का पत्रकार हत्याकांड पर आया बड़ा बयान, अपराधियों के कानों तक सुनाई पड़ेगी एनकाउंटर की गूंज

0
Politics of Bihar: Deputy CM का पत्रकार हत्याकांड पर आया बड़ा बयान, अपराधियों के कानों तक सुनाई पड़ेगी एनकाउंटर की गूंज
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Image Source: Mint)

PoliticsofBihar: पत्रकार शिवशंकर झा मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, जिन्हें चाकू से गोद कर हत्या की गई है. इस पर विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान आया है. जानिए, उन्होंने इस पर किया कहा है.

Vijay Sinha’sreactiononjournalistmurdercase : मुजफ्फरपुर में मंगलवार (25 जून) की रात पत्रकार शिवशंकर झा की हत्या मामले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (VijayKumarSinha) का बड़ा बयान आया है. विजय कुमार सिन्हा बीते बुधवार (26 जून) को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह मुजफ्फरपुर की धरती है, अपराधियों के कानों तक एनकाउंटर की गूंज सुनाई पड़ेगी. कोई भी अपराधी नहीं बचेगा. सरकार सजग है. बिहार में भी क्या यूपी मॉडल वाला राज चलेगा?

इस सवाल पर कि हत्या के बाद पीड़ित परिवार से कोई वरीय पदाधिकारी मिला तक नहीं है. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं पदाधिकारियों के साथ बैठने जा रहा हूं. किसी भी हाल में अपराधी और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कांड में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस

पुलिस शराब माफिया पर हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार शिवशंकर झा की चाकू से गोद कर हत्या की गई थी. मंगलवार की रात घर से महज चंद कदम की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

परिजनों, पत्रकार संगठन और ग्रामीणों में आक्रोश

घटना को लेकर परिजनों, पत्रकार संगठन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को पत्रकार शिवशंकर झा के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद देर शाम दाह संस्कार किया गया. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे मामले को लेकर डीएसपी वेस्ट 2 अनिमेश चंद्रा ज्ञानी ने कहा कि पुलिस की टीम लगायी गयी है.

Exit mobile version