36 C
Delhi
Saturday, July 12, 2025
- Advertisment -

PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम का भागलपुर दौरा आज, किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा

PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. पीएम हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. 

PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम का भागलपुर दौरा आज, किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा PM Modi Bhagalpur Visit 2
पीएम कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा में बना स्टॉल.

PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. पीएम हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. भागलपुर की धरती से देश के 09 करोड़, 80 लाख किसानों के खाते में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत जारी की जाएगी.

भागलपुर में सिर्फ एक घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में करीब एक घंटे के लिए रहेंगे. आइए जानें, टाइम लाइन के बारे में.
  • दोपहर 1.00 बजे: विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे.
  • दोपहर 1.25 बजे: सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना होंगे.
  • दोपहर 2.05 बजे : प्रधानमंत्री भागलपुर पहुंचेंगे और हेलीपैड से वाहन द्वारा सीधे सभा स्थल पर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें

सिनेमा हॉल के मालिक कितनी देर दिखा सकते हैं विज्ञापन, यहां जानें क्या कहता है नियम?

WhatsApp ने फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए लिया एक्शन, 84 लाख से अधिक अकाउंट्स कर दिए ब्लॉक

दोपहर 2.15 बजे से 3:15 बजे :

  1. पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.
  2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे.
  3. विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
  4. दिन के 3.15 बजे वे पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम का कार्यक्रम हवाई अड्डा मैदान में होगा. पीएम के आगमन को लेकर हवाई अड्डा परिसर व आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा काफी कड़ी है. एसपीजी, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एनडीए घटक दल के केंद्रीय व राज्य सरकार के 18 मंत्री व सांसद उपस्थित रहेंगे. अन्य नेता मंच के नीचे रहेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री दोपहर 02.05 बजे भागलपुर पहुंचेंगे.

महत्वपूर्ण बातें

  • जीरो माइल के पास जर्दालू व हवाई अड्डा के दो द्वार का नाम केला व मक्का और कतरनी धान व मखाना द्वार रखा गया.
  • कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी. इसमें भागलपुर की पहचान कतरनी धान और सिल्क को मुख्य रूप से शामिल किया गया है.
  • किसानों के बीच से मंच तक जायेंगे पीएम
  • दो स्थायी गेट व सात अस्थायी गेट जिसे दीवार को ताेड़ कर बनाया गया
  • कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी- बिहार पुलिस ने संभाल ली है.
  • चार हजार से अधिक पुलिस बल और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है
  • कई पार्किंग स्थल बनाये गये हैं
  • पीएम की सभा का किया जायेगा लाइव प्रसारण
  • भाजपा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष, सूबे के कई मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं
  • निकाली गयी बाइक व स्कूटी रैली.

इन बड़ी परियोजनाओं की घोषणा और शिलान्यास की संभावना
1. सुल्तानगंज में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट.
2. भागलपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस.
3. पीरपैंती को मिलेगा थर्मल पावर प्लांट. 
4. विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास संभव.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
37.5 ° C
37.5 °
37.5 °
38 %
4.7kmh
82 %
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close