Featured Image

Bhagalpur News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में भागलपुर नगर निगम के आठ शिक्षकों से जिला शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राज कुमार शर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के कार्य के लिए 156 भाग में नियुक्त किया गया था.

डीईओ ने कहा कि बार-बार सूचना देने के बावजूद इन शिक्षकों ने अपने बीएलओ कार्य में योगदान नहीं दिया. इसे निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला एक गंभीर मामला मानते हुए विभाग ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. यदि इन शिक्षकों का जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: