Neet Paper leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को एक और सफलता मिली है. उन्होंने धनबाद से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बंटी शर्मा को झरिया से अरेस्ट किया है.

(Source Photo: India TV)

NEET Paper Leak: नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झरिया से जिस बंटी शर्मा उर्फ बंटी सिंह को गिरफ्तार किया वह बिहार के जहानाबाद जिले का रहनेवाला है. सीबीआई की यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले तीन जुलाई को सीबीआई ने धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से अमन सिंह को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी बंटी शर्मा को लेकर पटना चले गये हैं. शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. हालांकि, जांच एजेंसी द्वारा अभी तक बंटी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. सीबीआई अमन सिंह समेत कई आरोपियों को रिमांड पर लेकर पटना में पूछताछ कर रही है. फिलवक्त बंटी शर्मा का परिवार गोविंदपुर में रहता है.

बंटी लेनदेन के साथ एडमिशन का भी करता था काम

CBI ने दो दिन पहले जब धनबाद से अमन सिंह को गिरफ्तार किया था, तब दूसरा आरोपी बंटी फरार हो गया था. पूछताछ में अमन सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर झरिया से बंटी की गिरफ्तारी की गयी है. वह पैसे के लेनदेन के साथ ही एडमिशन का भी काम करता था. सूत्रों की मानें, तो उसके घर की तलाशी में सीबीआई ने रुपये, तीन बैंक खाते, चार मोबाइल, गांव की जमीन के कागज और गाड़ियों के कागजात जब्त किये हैं.

अमन और बंटी दोनों के घरों पर एक साथ पड़े थे छापे

CBI की टीम ने बुधवार से धनबाद में कैंप किया है. तीन जुलाई को सीबीआई ने एक साथ अमन सिंह के घर के अलावा गोविंदपुर स्थित बंटी सिंह उर्फ बंटी शर्मा के घर पर छापेमारी की थी. हालांकि बंटी शर्मा भागने में सफल रहा था. सीबीआई ने उसकी एक एक्सयूवी गाड़ी जब्त कर ली थी. उसी दिन से केंद्रीय जांच एजेंसी बंटी की तलाश कर रही थी. जानकार सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात सीबीआई के अधिकारियों ने झरिया में एक व्यक्ति के घर से बंटी को हिरासत में लिया.

CBI को अमन सिंह ने दी कई अहम जानकारियां

रिमांड पर लिये गये पांच आरोपियों से पटना में सीबीआई की तीन टीमों ने अलग-अलग पूछताछ की. इसमें मास्टरमाइंड, पैसे के लेनदेन, फरार रॉकी और संजीव मुखिया का ठिकाना, अभ्यर्थियों की संख्या सहित अन्य सवाल थे. सूत्र बताते हैं कि धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह ने सीबीआई को कई अहम जानकारियां दी हैं.

BIHAR की EOU ने सौंपी जांच रिपोर्ट

शुक्रवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहले की सुनवाई में इओयू से जांच रिपोर्ट देने को कहा था. इओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान जांच रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के लिए गुरुवार को रवाना हुए थे. सीबीआई जांच शुरू होने से पहले बिहार सरकार ने नीट प्रश्न-पत्र लीक मामले की जांच इओयू को सौंपी थी.

अन्य संबंधित खबरें: