- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Muzaffarpur News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बिहार के लाखों युवाओं के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान किया है. अब उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा या दिल्ली जैसे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में अत्याधुनिक वाईफाई और सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी.
80 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी ई-लाइब्रेरी
इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इस पर युद्धस्तर पर कार्य शुरू हो जाएगा. मंत्री मंटू ने बताया कि इन ई-लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है.
Highlights–
- बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी.
- इन ई-लाइब्रेरी में वाईफाई और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी.
- इस परियोजना पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
- प्रस्ताव तैयार है और कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.
- इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा या दिल्ली जैसे शहरों में जाने की आवश्यकता को समाप्त करना है.
- आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से आईटी से संबंधित विचारों को साझा करने का आग्रह किया.
- भविष्य में प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी ई-लाइब्रेरी स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है.
तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
आईटी मंत्री ने एमआईटी में आयोजित एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी तकनीकी शिक्षा का अभाव है. इसी कमी को पूरा करने और बिहार को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए आईटी पॉलिसी लागू की गई है. उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर पाएंगे और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों या शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. भविष्य में विधानसभा के बाद प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छात्रों से मांगे गए सुझाव, शिक्षा के महत्व पर जोर
मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने एमआईटी और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनसे आईटी से संबंधित नए विचारों को विभाग के साथ साझा करने का आग्रह किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर और जगह मुहैया कराकर उनके आइडिया को ज़मीन पर उतारने में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा.
इसे भी पढ़ें-
- पताही एयरपोर्ट से जल्द उड़ानें शुरू होने की उम्मीद! AAI टीम ने किया निरीक्षण
- भागलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को मिला मंच
- बिहार के मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचे नीतीश, NDA बैठक में लेंगे भाग
- लातेहार में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा ढेर
- CCTNS के जरिए अपराध नियंत्रण की डिजिटल पहल, भागलपुर प्रशासन हुआ एक्टिव