Home राष्ट्रीय Mansa Devi Stampede: बिजली का तार टूटने की अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान

Mansa Devi Stampede: बिजली का तार टूटने की अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान

0
Mansa Devi Stampede: बिजली का तार टूटने की अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान

Mansa Devi Stampede: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली के तार टूटने की अफवाह फैली. हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए. घटना श्रावण सोमवार से पहले हुई, जब हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे.

बिजली के करंट की अफवाह से मची भगदड़

रविवार सुबह करीब 9 बजे मंदिर की सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी. इसी दौरान अफवाह फैली कि बिजली का तार टूट गया है और पूरे रास्ते में करंट फैल गया है. यह सुनकर लोग दहशत में आ गए और एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे. भगदड़ में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. 10 से 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों को बड़े अस्पताल में भेजा गया है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें-हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ, पुलिस और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने प्रभावितों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी.

मनसा देवी मंदिर में हर साल लगती है लाखों की भीड़

शिवालिक पहाड़ियों पर करीब 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मनसा देवी मंदिर को पंच तीर्थों में गिना जाता है. श्रावण मास में यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे हैं. जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मूर्तियां तोड़ीं, माहौल बिगड़ा! नवादा में तनाव के बाद पुलिस छावनी बना इलाका

इसे भी पढ़ें-CM Nitish Gift: सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

Exit mobile version