33.5 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

MahaKumbh Mela Fire: महाकुंभ मेला में लगी आग, 180 टेंट खाक, फटने लगे सिलिंडर, मचने लगी अफरातफरी

Fire Accident in Kumbh Mela: प्रयागराज महाकुंभ मेला में रविवार को आग लग गयी. मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर एक के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे. राहत की यही बात रही की हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Fire Accident in Kumbh Mela: प्रयागराज महाकुंभ मेला में रविवार को आग लग गयी. मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर एक के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे. आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा-तफरी मच गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने करीब 180 कॉटेज जलकर राख हो गए. इसके बाद वहीं रखे सिलेंडरों में भी धमाका होने लगा. आनन-फानन में मौके पर दमकल विभाग की टीम 15-16 गाड़ियों के साथ पहुंच गई. पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत की यही बात रही की हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों संग माैका के मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गीता गोरखपुर के दर्जनों कॉटेज जलकर खाक

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के 180 कॉटेज में आग लग गयी है और जलकर खाक हो गए. इसमें रखे कई सामान भी जलकर खाक हो गये. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आग पर 20 मिनट के अंदर काबू पा लिया गया.

पीएम मोदी से सीएम योगी से की बात, ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बात की और उनसे प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण सेक्टर 19 में दर्जन भर से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए हैं.

डीएम बोले- किसी प्रकार की जनहानि नहीं
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है. स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
37.3 ° C
37.3 °
37.3 °
40 %
4.6kmh
8 %
Sun
41 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close