24.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Jharkhand Politics : कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, अटकलों का बाजार गर्म

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाईगर के नाम से मशहूर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपाई सोरेन रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. वह कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे हैं. चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचने से अटकलों का बाजार गरम है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कोल्हान प्रमंडल के कई विधायकों के भी दिल्ली जाने की खबर है.

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन का दिल्ली पहुंचना इत्तफाक नहीं बताया जा रहा है. कोलकाता के रास्ते उनके दिल्ली पहुंचे की खबर मात्र से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. अटकलों का बाजार गर्म है. चंपाई सोरेन कुछ विधायकों के साथ शनिवार की सड़क मार्ग से झारखंड से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे और रात में वहीं ठहरे. इसके बाद 18 अगस्त रविवार को कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. चंपाई सोरेन के साथ झामुमो के कितने विधायक दिल्ली गए हैं, हालांकि, इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

चंपाई सोरेन पत्रकारों से सिर्फ यही बोलते रहे- हमें कुछ नहीं पता

इसके पहले शनिवार को चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से कहा था कि वह यहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके पाला बदलने की चर्चा तेज है, तो उन्होंने कहा कि क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता. यह पूछने पर कि खबर है कि आप अपने समर्थकों के साथ किसी अन्य दल में शामिल होने वाले हैं, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि हमको कुछ नहीं पता.

चंपाई सोरेन ने कहा-हम जहां हैं, अभी वहीं हैं

चंपाई सोरेन ने कहा कि हम जहां हैं, अभी वहीं हैं. क्या सच है, क्या झूठ है, मुझे कुछ नहीं पता. यह पूछने पर कि लोबिन हेम्ब्रम ने कह दिया है कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं और आप भी ऐसा ही करने वाले हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कुछ भी नहीं मालूम. हम जहां पर हैं, वहीं पर हैं. ठीक है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
51 %
3.1kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
40 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close