32.4 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

Shravani Mela 2025: रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का ठहराव

Deoghar News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इस साल 11 जुलाई से शुरू होने वाले इस पावन मेले के दौरान रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा, साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी दिया जाएगा.

कांवर यात्रा के लिए विशेष सुविधा

श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या उन भक्तों की होती है, जो सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर देवघर तक की कांवर यात्रा करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने विशेष ट्रेनों के परिचालन और सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया है.

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

 03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. जमालपुर से सुबह 09:05 बजे प्रस्थान कर यह सुल्तानगंज 10:45 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह 11:15 बजे सुल्तानगंज से रवाना होकर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल: यह ट्रेन हर रविवार (13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक) चलेगी. जमालपुर से सुबह 05:10 बजे रवाना होकर यह 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, देवघर से 15:45 बजे चलकर 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन भी हर रविवार (13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक) चलेगी.

इन ट्रेनों का सुल्तानगंज में होगा अतिरिक्त ठहराव

  • 15620कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेसरात 12:11बजे
  • 12253यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेससुबह 08:04 बजे
  • 12254भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेसदोपहर 02:08 बजे
  • 13423भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेसदोपहर 01:38 बजे
  • 13424अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेसदोपहर 01:50 बजे
  • 13429मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेसदोपहर 01:02 बजे
  • 13430आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेसशाम 05:55 बजे
  • 15619गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेसशाम 05:45 बजे

सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
28 %
4.4kmh
63 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close