Featured Image

Jharkhand High Court:  झारखंड हाईकोर्ट ने कोडरमा में अपने ही परिवार के छह सदस्यों की निर्मम हत्या करने के दोषी गागो दास की फांसी की सजा को बरकरार रखा है. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए गागो दास की अपील याचिका खारिज कर दी और राज्य सरकार की फांसी की सजा को कंफर्म करने की अपील स्वीकार कर ली. खंडपीठ ने 28 नवंबर 2024 को सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अक्टूबर 2024 में कोडरमा की निचली अदालत ने इस हत्याकांड को ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ की श्रेणी में रखते हुए गागो दास को फांसी की सजा सुनाई थी और 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. गागो दास ने हाईकोर्ट में इस सजा को चुनौती दी थी, जबकि राज्य सरकार ने फांसी की सजा की पुष्टि के लिए अपील दायर की थी.

शराब के नशे में किया था जघन्य अपराध

कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में 26 नवंबर 2019 की रात गागो दास ने शराब के नशे में अपनी पत्नी शीला देवी, चार वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी, दो वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की चाकू और रॉड से हत्या कर दी थी. घटनास्थल पर राधिका और पीयूष की मौत हो गई थी. बचाने आई उसकी मां शांति देवी और भतीजी चांदनी कुमारी व नीतिका कुमारी को भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान गागो दास की पत्नी शीला देवी (जिसके गर्भ में सात माह का बच्चा पल रहा था), मां शांति देवी और भतीजी नीतिका कुमारी ने भी दम तोड़ दिया था. घटना के बाद गागो दास ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और दरवाजा खोलने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी.

झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले से गागो दास को बड़ा झटका लगा है और निचली अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा अब बरकरार रहेगी.

इसे भी पढ़ें- LoC पर फिर फायरिंग: पाकिस्तान ने लगातार 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत का करारा जवाब

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: