Home झारखंड जमशेदपुर Jamshedpur: कुम्हारपाड़ा शनि मंदिर में बनेगा भंडारा घर, विधायक पूर्णिमा साहू ने दिया आश्वासन

Jamshedpur: कुम्हारपाड़ा शनि मंदिर में बनेगा भंडारा घर, विधायक पूर्णिमा साहू ने दिया आश्वासन

0
Jamshedpur: कुम्हारपाड़ा शनि मंदिर में बनेगा भंडारा घर, विधायक पूर्णिमा साहू ने दिया आश्वासन
एमजीएम अस्पताल में सख्ती

Jamshedpur News: जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने कुम्हारपाड़ा स्थित शनिधाम मंदिर में भंडारा घर बनवाने का आश्वासन दिया है. यहां 2015 से पूजा हो रही है, लेकिन अब तक प्रसाद निर्माण के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी. इस जरूरत को देखते हुए रविवार को विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव अपनी टीम और इंजीनियर के साथ मंदिर पहुंचे और जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया. मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि भंडारा घर बनते ही यहां रोजाना प्रसाद वितरण होगा, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मिल सकेगा.

मंदिर में पहली बार बनेगा स्थायी भंडारा घर

कुम्हारपाड़ा शनिधाम में लंबे समय से भंडारा घर की कमी महसूस की जा रही थी. पूजा-पाठ होते थे, लेकिन भोग और प्रसाद बनाने की व्यवस्था खुले में ही करनी पड़ती थी. अब विधायक की पहल से यह स्थान स्थायी रूप से विकसित होगा.

हर दिन मिलेगा जरूरतमंदों को प्रसाद

मंदिर के संस्थापक विनोद गुप्ता ने जानकारी दी कि भंडारा घर बनने के बाद हर दिन गरीबों के लिए प्रसाद का आयोजन होगा. उन्होंने विधायक पूर्णिमा साहू और प्रतिनिधि गुंजन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रयास समाज सेवा की दिशा में एक बड़ी पहल होगी.

इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

इसे भी पढ़ें-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

इसे भी पढ़ें-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Exit mobile version