Home झारखंड जमशेदपुर Jamshedpur Crime: कदमा में हथियार लहराकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने दबोचा युवक, 2 पिस्टल बरामद

Jamshedpur Crime: कदमा में हथियार लहराकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने दबोचा युवक, 2 पिस्टल बरामद

0
Jamshedpur Crime: कदमा में हथियार लहराकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने दबोचा युवक, 2 पिस्टल बरामद
पुलिस ने दबोचा युवक, 2 देसी पिस्टल बरामद

Jamshedpur Crime: कदमा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को टाल दिया. आरोपी हरिकेश पटेल लोगों को पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश कर रहा था. उसके पास से एक देसी ऑटो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद हुए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीसी कॉलोनी रोड के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा. जांच में खुलासा हुआ कि हथियार एक खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छुपा रखा गया था.

Also Read-उलीडीह में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 2 फरार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, बच गई बड़ी वारदात

सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने बताया कि आरोपी हरिकेश पटेल कदमा के केडी फ्लैट का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन वह किसी वारदात की योजना बना रहा था. पुलिस को जब सूचना मिली कि वह हथियार लेकर लोगों को डरा रहा है, तो तत्काल टीम गठित कर उसे पकड़ा गया.

शौचालय में छुपा रखा था हथियार और गोली

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने हथियार एक पुराने खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छुपा रखा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वहां से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किये. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस अब उसके संपर्कों की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- सोमायझोपड़ी में ट्रांसफॉर्मर बदला, बस्ती वालों की आंखों में लौटी चमक

Exit mobile version