India Pakistan War: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में जबर्दस्त एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. भारत के इस साहसिक कदम से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और नियंत्रण रेखा (LOC) पर लगातार भारी गोलाबारी कर रहा है.
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों के साथ-साथ उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार और भारी हथियारों से हमला किया. इस दुर्भाग्यपूर्ण गोलाबारी में 4 मासूम बच्चों और 2 महिलाओं समेत 15 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुरक्षा के लिए सैकड़ों लोगों का पलायन
पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही अंधाधुंध गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के पास रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को बुधवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें-
- चुन-चुन कर मारेंगे; गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को दी खुली चेतावनी
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजा
सीमावर्ती गांवों के लोगों की आपबीती
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जोरियन गांव के निवासी लियाकत अली ने बताया, “हमारे गांव में तो सीमा पार से कोई सीधी गोलीबारी नहीं हुई, लेकिन हमें आर एस पुरा स्थित आईटीआई कॉलेज में स्थानांतरित होने के लिए कहा गया है. सरकार ने मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हमारे रहने की उचित व्यवस्था की है.” उन्होंने अतीत की भयावह यादों को साझा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण उनके गांव को पहले भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था और वह लगभग तबाह हो गया था. उन्होंने कहा, “हमें अपनी सुरक्षा के लिए यहां से जाने का निर्देश दिया गया है और हम सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं.”
ऑपरेशन सिंदूर से सीमावर्ती क्षेत्रों में खुशी की लहर
वहीं, भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के ग्रामीण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से बेहद खुश हैं. एक स्थानीय निवासी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “यहां चाहे अल्पसंख्यक समुदाय हो या कोई और, सभी इस कार्रवाई से खुश हैं. पहलगाम की घटना का बदला आखिरकार ले लिया गया… पाकिस्तान में अब लड़ने की ताकत नहीं बची है, उनके पास कुछ भी नहीं है.
वे भारत के खिलाफ कैसे लड़ेंगे… हमारी सेना को हमेशा देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.”
एक अन्य ग्रामीण ने कल रात की एयर स्ट्राइक पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हम कल रात हुई स्ट्राइक से बहुत खुश हैं.
हम अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उन्हें अपना पूरा समर्थन देते हैं. जैसे हमारे पूर्वजों ने सेना का साथ दिया था, वैसे ही आज हम भी कर रहे हैं.”