Bhagalpur News : भागलपुर में सेंट्रल जेल और विशेष केंद्रीय कारा में बंद आरोपितों को परेड कराया गया. छह आरोपितों को छह राउंड में पीड़िता के समक्ष उपस्थित कराया गया. सभी राउंड में 9 बंदियों को पीड़िता के समक्ष खड़ा किया गया. जिसमें से 9 बंदियों में एक बंदी कांड का अभियुक्त था.

सेंट्रल जेल, भागलपुर

Bhagalpur News : हवाई अड्डा गैंगरेप मामले में लिप्त अभियुक्तों को पीड़िता के समक्ष पहचान परेड कराया गया. जिसमें उन्होंने अभियुक्तों की पहचाना कर ली है. पीड़िता ने सभी छह राउंड में कराये गये टीआइ परेड के दौरान अभियुक्तों की पहचान की है. सभी छह अभियुक्तों की जेल में सही से पहचान कर ली है. पिछले महीने हवाई अड्डा मैदान में एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने युवक के साथ मौजूद उसकी प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामला सामने आया तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. इस घटना के दो दिन बाद अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था.

जेल में बंद अभियुक्तों की करायी गयी परेड, पीड़िता ने पहचानी

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा(सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा में बंद छह आरोपितों को पहचान परेड करायी गयी. छह राउंड में पीड़िता के समक्ष सभी उपस्थित हुए. तो 9 बंदियों में कांड का भी अभियुक्त था और उन्होंने अभियुक्त की पहचान कर ली गयी.

जानें, पूरा मामला

पीड़ता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बीते 11 जुलाई को हवाई अड्डा घूमने गयी थी. नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मामला मोबाइल व बाइक लूट से शुरू हुआ था. जिसमें पहले दो आरोपितों ने पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड से लूटपाट शुरू किया. विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले अपने अन्य साथियों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे दो के अलावा अन्य चार युवकों ने पहले युवक के साथ मारपीट की. फिर दो युवक पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ कर और उसका मुंह बंद कर खड़े थे. वहीं, पीड़िता के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था.

अन्य संबंधित खबरें: