बिजली गुल रहेगी आज; भागलपुर के कई इलाकों में खुली तारें हटाकर लगेगा कवर्ड वायर

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के कई मोहल्लों में शनिवार को बिजली आपूर्ति घंटों ठप रहेगी. बिजली विभाग खुले तारों को हटाकर सुरक्षा के लिहाज से कवर्ड वायर लगाने का काम करेगा. इसके लिए फीडर बंद रखे जाएंगे. काम दोपहर तक चलेगा, जिससे आम लोगों को बिजली कटौती झेलनी होगी.

किन इलाकों में कब तक रहेगी बिजली बंद?

मोजाहिदपुर सब डिवीजन के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार के अनुसार, रामनगर कॉलोनी से सूरत नगर कॉलोनी होते हुए महादेव तालाब तक 11 केवी लाइन के पुराने तारों को हटाकर नये कवर्ड वायर बिछाने का काम किया जायेगा. यह काम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान पूरे इलाके में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप रहेगी.

Also Read-विमान हादसे के बाद टाटा समूह का भावुक फैसला; बनेगा ₹500 करोड़ का राहत ट्रस्ट

वहीं तिलकामांझी सब डिवीजन के सहायक अभियंता विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि बरारी उपकेंद्र के डेडिकेटेड फीडर से जुड़े इलाकों में भी शनिवार को 11 केवी लाइन की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए दोपहर 12 बजे से तीन घंटे के लिए फीडर बंद रखा जायेगा. इस कारण दोपहर 3 बजे तक वहां भी बिजली नहीं रहेगी.

किसलिए जरूरी है यह काम?

खुले तारों के कारण आये दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. कई बार बारिश में करंट फैलने की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में विभाग कवर्ड वायर लगाकर न केवल बिजली व्यवस्था को मजबूत कर रहा है, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहा है. कार्य पूरा होने के बाद इन इलाकों में फॉल्ट की आशंका भी कम होगी.

Also Read-इसे भी पढ़ें-अंतरिक्ष से देशवासियों को किया लाइव वीडियो कॉल, शुभांशु बोले– ‘अब बच्चे की तरह चलना सीखूंगा’

अन्य संबंधित खबरें: