Eastern Railway Sports: पूर्वी रेलवे खेल संघ का दो दिवसीय पहली खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. सियालदह डिवीजन खेल प्रतियोगिता का समग्र चैंपियन बना.
Eastern Railway Sports: पूर्वी रेलवे खेल संघ को दो दिवसीय पहली खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. खेल कार्यक्रम विभिन्न स्थानों बेहाला, माजेरहाट और बेल्वेडियर क्लब कोलकाता में आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम में चार डिवीजनों सियालदह, हावड़ा, आसनसोल और मालदा के साथ तीन कार्यशालाओं कांचरापाड़ा, लिलुआ व जमालपुर और मुख्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले रेलवे कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई. कर्मचारियों के साथ उनके बच्चे पुरुष और महिला दोनों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
प्रतिभागियों ने बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रस्साकशी सहित विभिन्न खेलों में भाग लिया गया.
इसे भी पढ़ें
सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, जानें लेटेस्ट अपडेट
सैफ अली खान ने 36 लाख रुपये का किया बीमा क्लेम, 25 लाख का इनिशियल अमाउंट अप्रूव
रविवाार काे समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्वी रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सीमा देउस्कर, पूर्वी रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष सत्यकी नाथ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सियालदह डिवीजन खेल प्रतियोगिता का समग्र चैंपियन बना. जीएम देउस्कर एवं ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के अध्यक्ष देउस्क ने प्रतिभागियों को पदक व प्रमाण-पत्र के साथ चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी.
जीएम देउस्कर ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और रेलवे कर्मचारियों के बीच खेल व एथलेटिकवाद को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया.
इस आयोजन ने पूर्वी रेलवे परिवार के अंदर सौहार्द, टीम भावना एवं खेलों के प्रति उत्साह को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया गया.