900 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, जीरोमाइल पुलिस ने भेजा जेल

Featured Image

Bhagalpur news: भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार ड्राइवर सुरेश पासवान पर झारखंड से अवैध रूप से शराब लेकर दलसिंहसराय पहुंचाने का आरोप है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जीरोमाइल पुलिस ने उसे 900 लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ दबोच लिया था.

गुप्त सूचना पर पकड़ा गया शराब का खेप, ड्राइवर गिरफ्तार

शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए जीरोमाइल थाना पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक ड्राइवर सुरेश पासवान को गिरफ्तार किया था. आरोपी झारखंड से दलसिंहसराय के लिए 900 लीटर से अधिक विदेशी शराब लेकर चला था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पूछताछ में उसने माना कि वह पहले भी इस तरह की खेप ला चुका है. रविवार को उसे भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस अब शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

अन्य संबंधित खबरें: