Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर में डीआरडीए भवन के ग्राउंड फ्लोर में बिजली की वायरिंग कार्य कराया जायेगा. इस पर 24.60 लाख रुपये खर्च होंगे.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में डीआरडीए भवन(DRDA Bhawan) के ग्राउंड फ्लोर में बिजली की वायरिंग कार्य होना है. इलेक्ट्रिक वर्क और इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन का कार्य भवन निर्माण विभाग का विद्युत कार्य प्रमंडल भागलपुर करायेगा. इस पर 24 लाख 60 हजार 500 रुपये खर्च होंगे. इतनी ज्यादा राशि का यह काम है या नहीं, यह तो प्रशासनिक अधिकारी जाने या फिर संबंधित विभागीय अधिकारी, लेकिन सिर्फ वायरिंग कार्य पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने की योजना चर्चा का विषय बना हुआ है. संबंधित विभाग की ओर से निविदा जारी की गयी है. इधर, यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. नौ अप्रैल को निविदा खोली जायेगी. चयनित एजेंसी को 20 दिनों में कार्य पूरा करना अनिवार्य किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

26.50 लाख रुपये से और 11 सरकारी भवन में होगा काम

भवन निर्माण विभाग का विद्युत प्रमंडल भागलपुर और 11 सरकारी भवनों में बिजली का काम करायेगा. इस पर 26.50 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें नवगछिया में 10 कोर्ट बिल्डिंग, कंबाइंड बिल्डिंग के कैंपस में ऑफिसर क्वार्टर नंबर-1 व गार्ड रूम, सेंट्रल जेल में कक्षपाल का कीचन, क्वार्टर नंबर-40, विजिटर रूम, नवगछिया सदर एसडीओ का आवास, झौआकोठी में क्वार्टर नंबर 42, भागलपुर में डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम, खंजरपुर में डी-टाइप क्वार्टर, ट्रेजरी ऑफिस व डूडा ऑफिस में बिजली का कार्य शामिल है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: