Home झारखंड धनबाद Dhanbad News: राजेंद्र सरोवर पर उतरा बनारस का दृश्य, शिव महाआरती, श्रद्धालु हुए भावविभोर

Dhanbad News: राजेंद्र सरोवर पर उतरा बनारस का दृश्य, शिव महाआरती, श्रद्धालु हुए भावविभोर

0
Dhanbad News: राजेंद्र सरोवर पर उतरा बनारस का दृश्य, शिव महाआरती, श्रद्धालु हुए भावविभोर
धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़

Dhanbad News: धनबाद के बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर घाट पर सावन की पहली सोमवारी को ऐसा दृश्य देखने को मिला, मानो बनारस का दशाश्वमेध घाट उतर आया हो. झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन की ओर से आयोजित भव्य शिव महाआरती और शिव-पार्वती विवाह नाटिका में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत भजनों से हुई, फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य रणधीर मिश्रा की अगुवाई में 22 सदस्यीय टीम ने महाआरती कर पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया.

शिव-पार्वती के नृत्य रूप ने कर दिया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे हुई, लेकिन श्रद्धालु दोपहर तीन बजे से ही घाट पर जुटने लगे थे. बनारस से आये कलाकारों ने शिव-पार्वती व वानर सेना के रूप में मनोहारी प्रस्तुतियाँ दीं. “अच्युतम केशवम”, “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो”, “जय हनुमान ज्ञान गुण सागर”, जैसे भजनों पर भक्त भी थिरकने को मजबूर हो गए. पूरा सरोवर परिसर मंत्र, धूप, दीप और पुष्पों की सुगंध से पवित्र हो उठा.

गंगा आरती के साथ हुआ समापन

शाम आठ बजे गंगा की आरती हुई और इसके बाद महाशिव आरती का आयोजन हुआ. “जय जय भागीरथी नंदिनी” के मंत्रोच्चार से आरती की शुरुआत की गई. सूर्य मंदिर परिसर से लेकर सरोवर की सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रात 9 बजे आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. धनबादवासियों ने एक दुर्लभ आध्यात्मिक अनुभव का आनंद लिया, जिसे वे लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

इसे भी पढ़ें-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

इसे भी पढ़ें-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Exit mobile version