Featured Image

Dhanbad News : धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. कालूबथान ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कर एटीएम से निकालते थे. पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है.

मोटरसाइकिल से रुपये निकालने जा रहे थे साइबर ठग

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि 21 जुलाई को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी मोटरसाइकिल से केलियासोल होते हुए चिरकुंडा के रास्ते अवैध रूप से कमाए गए पैसों की निकासी करने जा रहे हैं. इसी आधार पर कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर जांच अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा

जांच में पकड़े गए तीन आरोपी, खुलासा में जुटी पुलिस

वाहन जांच के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने साइबर ठगी के ज़रिये रकम ट्रांसफर और एटीएम से निकासी की बात कबूल की. मौके पर ही उनके पास से दो एटीएम कार्ड, तीन एंड्रॉयड मोबाइल और बिना नंबर की होंडा साइन बाइक बरामद की गई. बाद में इनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बरमुड़ी निवासी अजय रविदास, कन्हाई रविदास और विशाल रविदास के रूप में हुई है.

लंबे समय से कर रहे थे ठगी, अन्य की तलाश

एसपी ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और कई बैंक खातों के माध्यम से अवैध धनराशि की निकासी करता था. मामले की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

अन्य संबंधित खबरें: