27.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक

Deoghar News : श्रावणी मेले के चौथी सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर का पट प्रातः 04:03 बजे खुल गया और जलार्पण शुरू हो गया. जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार रविवार देर रात से ही लगनी शुरू हो गयी. कांवरियां पहुंचते गए और कतार लंबी होती गयी. यह कतार 10-12 किमी लंबी हो गयी. कतार में शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान रहा.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक कांवरियों की भीड़ 3
मंदिर परिसर में जलापर्ण के लिए कांवरियों की भीड़.

Deoghar News : श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी की सुबह करीब 4.03 बजे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट खुल गया. पट खुलते ही जलापर्ण शुरू हो गया. जलार्पण के लजिए कांवरियों की लंबी कतार लगी रही. यह कतार रविवार रात से ही शुरू हो गया. ये कतार नंदन पहाड़ होकर सिंघवा तक पहुंच गयी है. कतार में शिव भक्ताओं की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान रहा. कांवरिया जल लेकर जैसे-जैसे पहुंचते गए, कतार लंबी होती गयी.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक कांवरियों की भीड़ 2
उमस से राहत दिलाने के लिए ठंडी फुहार की रही व्यवस्था.

देर रात तक कांवरियों की कतार तकरीबन 10-12 किमी लंबी हो गयी. जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को सिंघवा ओवर ब्रिज, नंदन पहाड़, बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रीज और संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अरघा के माध्यम से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया गया. देर रात से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक रूटलाइन पर मातृत्व सेवा गृह
रूटलाइन पर मातृत्व सेवागृह.

कांवरियों के कतार को व्यवस्थित करने जुटी रही पुलिस

कांवरियों की कतार रविवार देर रात से ही शुरू हो गयी थी. कतार शुरू होने के साथ डीसी विशाल सागर अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ इसको व्यवस्थित करने में जुट गए. सुबह जलार्पण शुरू होने के बाद तक बाबा मंदिर में डटे रहे. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित सभी पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग की. प्रशासनिक और पुलिस की पुख्ता व्यवस्था के कारण चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने सुलभ जलार्पण किया.
श्रावणी मेला. चौथी सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु, चहुंओर बोल-बम, बोल-बम

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक रूटलाइन पर मातृत्व सेवा गृह 2
बच्चों के लिए मातृत्व विश्रामगृह.

Highlights :

  • सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कांवरियों ने किया सुलभ जलार्पण.
  • शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम रही तैनात.
  • कतार में भीड़ नियंत्रण में पुलिस-प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत.
  • डीसी कभी रूटलाइन, तो कभी बाबा मंदिर में रहे मुस्तैद.
  • रूटलाइन में बने मातृत्व विश्रामगृह में महिलाएं व बच्चों ने किया विश्राम.
  • कतार में लगे बच्चों के बीच डीसी ने बांटे चॉकलेट.
  • एसपी-एसडीपीओ करते रहे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग.
  • मातृत्व विश्रामगृह में महिलाओं और बच्चों को मिली राहत.

बढ़ती भीड़ को देख शिवगंगा में अलर्ट रही एनडीआरएफ की टीम

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक लेजर शो
लेजर शो.

कांवरियों की भीड़ को देख शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की टीम अलर्ट रही. बचाव संबंधी सुविधा के लैस होकर वे सभी तैनात रहे. शिवगंगा में बोट और सुरक्षा जैकेट के साथ जवान तैनात रहे. सोमवार सुबह 4.03 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए खुला, तब से लेकर कांवरियों का रैला थमने का नाम नहीं ले रहा था.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक कांवरियों की भीड़ 4
कांवरियों की भीड़.

रूटलाइन में उमस से राहत दिलाने के लिए ठंडी फुहारों की रही व्यवस्था

रूटलाइन में कांवरियों की लंबी कतार रही. सभी कांविरयों को उमस से राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से ठंडे फुहारों के छिड़काव के लिए चलंत वाहन की व्यवस्था की गयी थी. ठंडी फुहारों के बीच जलार्पण के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे. रूटलाइन में की गयी व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर कर श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
मातृत्व विश्रामगृह में महिलाओं और बच्चों को मिली राहत रूट लाइन में कई जगहों पर महिलाओं और बच्चों के लिए मातृत्व विश्रामगृह का निर्माण करवाया था.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना
बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना.

रविवार देर रात से सोमवार तक महिलाएं और बच्चों ने इस विश्रामगृह की सुविधा का लाभ लिया. श्रावणी मेले के 22वें दिन चौथी सोमवारी को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,78,194 रही. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 97,658 एवं आंतरिक अर्घा से 1,80,536 श्रद्धालुओं ने जलार्पण कराया गया.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
94 %
3.1kmh
100 %
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
22 °
Sat
22 °
Sun
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें