Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सैंडिस कंपाउंड के प्रबंधन के लिए कोलकाता की एजेंसी सेन एंड पंडित वोल्टेज कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल केवल कैफेटेरिया, जिम और स्वीमिंग पूल का हैंडओवर बाकी है, जिसे आने वाले दो-तीन दिनों में पूरा किया जाएगा. अभी तक स्मार्ट सिटी और एजेंसी के बीच औपचारिक समझौता नहीं हुआ है, जिसे बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा.

एजेंसी आठ सितंबर के बाद पूरे परिसर और जयप्रकाश उद्यान के संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी. इसके बाद ये दोनों परिसर आम जनता के लिए खोले जाएंगे. स्मार्ट सिटी ने परिसर में बुनियादी सुविधाओं के साथ मनोरंजन के लिए कई इंतजाम किए हैं, जिससे यह स्थान लोगों के लिए आकर्षक बन गया है.

इसे भी पढ़ें- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में बदलाव, विकास हरि को मिली नई जिम्मेदारी

प्रवेश शुल्क पर अभी कोई फैसला नहीं

सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क को लेकर निर्णय लंबित है. एजेंसी और स्मार्ट सिटी के बीच इस पर सहमति नहीं बनी है. अनुमान है कि कुछ दिनों में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. फिलहाल यह तय नहीं है कि जब संचालन पूरी तरह एजेंसी के हाथ में होगा, तो जनता से शुल्क लिया जाएगा या नहीं.

एजेंसी ने नगर आयुक्त को सौंपा 77.88 लाख रुपये का चेक

सेन एंड पंडित वोल्टेज कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड ने नगर आयुक्त को 77.88 लाख रुपये का भुगतान किया. इसके अलावा, एजेंसी को हर साल स्मार्ट सिटी कंपनी को 66 लाख रुपये देने होंगे.

विशेष व्यवस्था

सैंडिस कंपाउंड में सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक सामान्य प्रवेश पर शुल्क लागू होगा. वहीं, सुबह वॉक या इनविंग वाकर्स के लिए प्रवेश मुफ्त रहेगा. शुल्क का निर्धारण एजेंसी की निविदा शर्तों के अनुसार किया जाएगा.

“सैंडिस कंपाउंड की अधिकांश सुविधाएं एजेंसी को सौंप दी गई हैं. केवल कैफेटेरिया, जिम और स्वीमिंग पूल का हैंडओवर बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा. एग्रीमेंट अभी फाइनल नहीं हुआ है, इसे बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा. प्रवेश शुल्क को लेकर भी अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. यह जल्द ही एजेंसी और स्मार्ट सिटी के बीच सहमति से तय होगा.”— पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर

इसे भी पढ़ें-

अब अंधेरा नहीं, जगमगाएगा भागलपुर — हर वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

लोन चुकाने से किया इनकार, दीवानी जेल भेजे गए देनदार

अन्य संबंधित खबरें: