Featured Image

CSK Finding MS Dhoni Replacement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एमएस धोनी का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच बार खिताब जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी की और खुद को लीग की सबसे सफल टीमों में शामिल किया. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ी चुनौती धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने की रही है. कई कोशिशों के बावजूद टीम को अब तक ऐसा खिलाड़ी और कप्तान नहीं मिला, जो धोनी की विरासत को उसी अंदाज में आगे बढ़ा सके.

कप्तानी के बदलाव में असफल रही CSK

धोनी ने बल्ले और विकेटकीपिंग के साथ-साथ नेतृत्व में भी CSK के लिए अहम योगदान दिया है. आईपीएल 2022 से पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तानी का भार रवींद्र जडेजा को सौंपा, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बीच सीजन में ही धोनी को फिर से कमान संभालनी पड़ी. 2023 में भी उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऋतुराज गायकवाड़ को उत्तराधिकारी बनाए जाने पर उम्मीद थी कि कप्तानी का बदलाव सुचारू रहेगा, मगर सीजन में गायकवाड़ के चोटिल होने पर एक बार फिर धोनी को कप्तानी करनी पड़ी. यह घटनाएं दिखाती हैं कि धोनी का विकल्प ढूंढ़ना आसान नहीं है.

धोनी के आंकड़े और उपलब्धियां

धोनी न केवल एक सफल कप्तान हैं, बल्कि उनके आंकड़े उनकी बल्लेबाजी क्षमता का भी सबूत हैं. वह आईपीएल के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 278 मैचों में 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक और 137 से अधिक का स्ट्राइक रेट दर्ज है. पांच आईपीएल ट्रॉफियों के अलावा उन्होंने CSK को दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी दिलाए हैं.

श्रीकांत ने सुझाया संजू सैमसन का नाम

इसे भी पढ़ें-गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी

हाल ही में जब यह चर्चा हुई कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम छोड़ सकते हैं, तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने उन्हें धोनी का “सही उत्तराधिकारी” बताया. अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर श्रीकांत ने कहा, “सच कहूं तो, संजू शानदार खिलाड़ी हैं और चेन्नई में लोकप्रिय भी. उनका यहां अच्छा ब्रांड इमेज है. अगर वह आने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें सबसे पहले चुनूंगा. वह धोनी के सही रिप्लेसमेंट हैं. धोनी शायद अधिकतम यह सीजन खेलेंगे, उसके बाद नहीं, और फिर स्मूद ट्रांज़िशन संभव होगा.” हालांकि श्रीकांत का मानना है कि सैमसन के आने पर भी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को ही जारी रखनी चाहिए.

धोनी की लोकप्रियता बरकरार

धोनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भी वह मैदान में होते हैं, दर्शक और फैन क्लब एक स्वर में ‘धोनी… धोनी…’ के नारे लगाते हैं. यह उनकी ब्रांड वैल्यू और फैन फॉलोइंग का प्रमाण है, जिसने CSK को खेल जगत की सबसे पसंदीदा टीमों में शामिल किया है. अब देखना होगा कि फ्रेंचाइजी कब और कैसे अपने महान कप्तान के उत्तराधिकारी का चुनाव करती है.

इसे भी पढ़ें-‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए

इसे भी पढ़ें- डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

इसे भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल! अंदरखाने क्या हुआ जो रद्द करना पड़ा

अन्य संबंधित खबरें: