Budget 2025: भारत ने पड़ोसी देशों के लिए खोला खजाना, पाकिस्तान को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं

Featured Image

Budget 2025: आम बजट 2025-26 में विदेशी देशों को दी जाने वाली सहायता राशि का न सिर्फ ख्याल रखा गया है, बल्कि इसमें वृद्धि भी की गई है

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आम बजट 2025-26 पेश किया है, उसमें विदेशी देशों को दी जाने वाली सहायता राशि का न सिर्फ ख्याल रखा गया है, बल्कि इसमें वृद्धि भी की है. केंद्र सरकार ने 5,483 करोड़ रुपये विदेशी सहायता के लिए निर्धारित किया हैं. यह पिछले वर्ष के 4,883 करोड़ रुपये से अधिक है. इस बढ़े हुए आवंटन के तहत भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें 4,320 करोड़ रुपये पड़ोसी देशों की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए दिए गए हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) का कुल बजट 20,516 करोड़ रुपये है. 

इसे भी पढ़ें

तेजी से आगे बढ़ रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे में क्या बॉलीवुड वालों का बंध जायेगा बोरिया–बिस्तर?

इनकम टैक्स के सलैब में बदलाव, 12 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं

मालदीव को अधिक सहायता

भारत ने मालदीव के लिए सहायता राशि 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपये कर दी है. यह ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के संबंध सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं.

भूटान को सर्वाधिक सहायता

भारत ने सर्वाधिक सहायता भूटान को किय है. भूटान के लिए सहायता राशि 2,150 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो पिछले साल के 2,068 करोड़ रुपये से अधिक है.

अफगानिस्तान को सबसे कम

अफगानिस्तान को सबसे कम सहायता राशि आवंटित की है. यानी, अफगानिस्तान के लिए सहायता राशि में कमी आई है. पिछले वर्ष 200 करोड़ रुपये दिया गया था. इस साल केवल 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. .

म्यांमार 100 करोड़ ज्यादा सहायता राशि

भारत ने म्यांमार को पिछले साल 250 करोड़ रुपये सहायता राशि आवंटित की थी. इस साल बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया है.

अन्य देशों के लिए सहायता राशि का आवंटन

आपदा राहत बजट बढ़ाकर किया 64 करोड़

केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए बजट बढ़ाकर 64 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. पहले यह 10 करोड़ रुपये से था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए Hellocities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: