- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो
Jharkhand News: देवघर यानी, बाबानगरी में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीता होटल के पास 3 मंजिली इमारत गिर गयी. इसमें 3 लोगों के दबकर मौत हो गयी.

Breaking News : बाबानगरी देवघर शहर में रविवार (7 जुलाई) की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीता होटल के नजदीक 3 मंजिली इमारत गिर गयी और इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम मनीष दत्त द्वारी, सुनील कुमार (38) और सुनील की पत्नी सोनी देवी शामिल हैं. 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 3 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले ही निकाल लिया गया था. तकरीबन आठ घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ.
स्थानीय लोगों ने पीहू और सुभानी को मलबे से निकाला सुरक्षित
बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में जिस वक्त हादसा हुआ, वहां भवन में 3 परिवार की 3 महिला समेत 9 लोग अंदर थे. मुहल्ले वालों ने 2 लड़कियों सुभानी कुमारी और पीहू कुमारी को निकाला, लेकिन 3 महिला सहित 7 लोग फंसे रह गए. दिनेश वर्णवाल, दिनेश की पत्नी अनुपमा देवी, सुनील कुमार यादव, सुनील की पत्नी सोनी देवी व सुनील का पुत्र सत्यम कुमार मलबे में फंसे रहे. सभी को निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी.
#WATCH झारखंड के देवघर में एक मकान ढह गया। NDRF और जिला अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/frkdPxvIsF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक इमारत गिर गई है. लोग परेशान हैं. सभी लोग आ गए, लेकिन रेस्क्यू टीम 1 घंटे बाद पहुंची. प्रशासन के लोग देर से पहुंचे. डॉ दुबे ने कहा कि 10-12 साल पहले देवघर में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, तब केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की एक स्थायी टीम को देवघर में तैनात किया था. इस टीम ने ही रोप-वे हादसे के समय लोगों की जान बचाई थी.
निशिकांत दूबे ने कहा कि देवघर के रोप-वे में खराबी के बारे में जैसे ही पता चला मैंने गृह मंत्री, गृह सचिव को फोन किया. जिला प्रशासन को फोन किया. तब तक गृह सचिव एक्टिव हो चुके थे. लेकिन, आज यहां प्रशासन सभी लोगों के बाद आया है.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जितने भी लोग मलबे के नीचे दबे हैं, सभी सुरक्षित होंगे. एम्स को भी अलर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन से कहा है कि यहां जो लोग घायल हैं, उन्हें एम्स ले जाएं. एम्स के डायरेक्टर ने 5-7 बेड की व्यवस्था कर रखी है.
मलबे के अंदर से आ रहीं हैं आवाजें
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सूचना मिलते ही हमने एनडीआरएफ की टीम को काम पर लगाया. दो लोगों को रिकवर किया गया है. प्रोटोकॉल के साथ सदर अस्पताल में मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मलबे के अंदर से आवाजें आ रहीं हैं. कुछ लोग अभी फंसे हैं. डीसी ने बताया कि यहां कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. संभवत: मकान कमजोर रहा होगा, जिसकी वजह से ऐसी घटना हुई है. मकान क्यों गिरा, इसकी जांच करवाई जाएगी.
चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
जेसीबी और मजदूरों को बुलाकर गिरी हुई इमारत का मलबा हटवाया जा रहा है. पहला रेस्क्यू सुबह 8:30 बजे हुआ. एनडीआरएफ टीम ने अनुपमा देवी को बाहर निकाला. दूसरा रेस्क्यू 9:35 बजे हुआ. अनुपमा के पति मनीष दत्त द्वारी को निकालकर एनडीआरएफ टीम ने सदर अस्पताल भेजा.
इन घायलों का चल रहा इलाज
- दिनेश बर्नवाल
- मुन्नी बर्नवाल
- सत्यम
- अनुपमा देवी
इन लोगों की हो गई मौत
- मनीष दत्त द्वारी (50)
- सुनील यादव (35)
- सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी (28)
ये भी पढ़ें : Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों ने कश्मीर में ढेर किए 04 आतंकी, 01 जवान शहीद