36.6 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
Home Blog Page 9

अनगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक, डीजे और नशीले पदार्थों पर रहेगा सख्त प्रतिबंध

पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर
पूर्णिया क्रिकेट जगत में खुशी की लहर

purnia news : अनगढ़ थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने की, जबकि एसडीपीओ जितेंद्र पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई.

लाइसेंस जरूरी, डीजे पर रोक, अफवाहों से बचने की अपील

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. आयोजकों को जुलूस के लिए पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंसधारी व्यक्ति को जुलूस की शुरुआत से अंत तक साथ रहना होगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस या दंडाधिकारी को लाइसेंस दिखाना होगा.

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

नशा और अव्यवस्था पर सख्त नजर

थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने कहा कि किसी भी हालत में नशीले पदार्थों का सेवन या वितरण नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अफवाहों से बचने और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की.

कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता

एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर शांति बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी को अनुशासन और संयम के साथ पर्व मनाना होगा. प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में निगरानी रखेगा.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

कल है हरिशयनी एकादशी; शुरू होगा चातुर्मास, 4 माह तक ठप रहेंगे विवाह जैसे शुभ कार्य

कल है हरिशयनी एकादशी
कल है हरिशयनी एकादशी

Religious News: भागलपुर समेत पूरे हिंदू समाज में छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी का विशेष महत्व है. इस दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जायेगा और भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जायेंगे. इसके साथ ही चार महीने तक वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लग जायेगा. वहीं व्यापार जगत में भी मंदी का दौर शुरू होगा, जिसकी भरपाई सावन के बाजार से होने की उम्मीद रहेगी.

एकादशी पर बन रहे तीन शुभ योग, विष्णु योगनिद्रा में और शिव होंगे जागृत

पंडित आनंद मिश्रा के अनुसार, एकादशी तिथि पांच जुलाई को रात 6:28 बजे से शुरू होकर छह जुलाई की रात 8:22 बजे तक रहेगी. व्रत का पारण सात जुलाई की सुबह 5:29 से 8:16 के बीच होगा. इस एकादशी पर साध्य योग, शुभ योग और त्रिपुष्कर योग जैसे तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. साथ ही तैतिल करण और विशाखा नक्षत्र का भी प्रभाव रहेगा.

चातुर्मास में ठप रहेंगे शुभ कार्य, 22 नवंबर से शुरू होंगे विवाह

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि एकादशी के दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं, जो कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी देवोत्थान एकादशी (1 नवंबर) को समाप्त होती है. हालांकि विवाह की लग्न तिथि कालशुद्धि के बाद 22 नवंबर से शुरू होगी. अन्य शुभ कार्य जैसे गृह प्रवेश आदि तीन नवंबर से किए जा सकेंगे.

शिव करेंगे सृष्टि का संचालन, सावन का बाजार देगा सहारा

पंडित अंजनी शर्मा के अनुसार, चातुर्मास के दौरान भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं और भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. इस दौरान बारिश का मौसम किसानों के लिए भी खास होता है. बाजार की बात करें, तो मांगलिक कार्य बंद रहने से मंदी जरूर आयेगी, लेकिन सावन के अवसर पर पूजन सामग्री, कपड़े और फलों की बिक्री से कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है.

पौराणिक मान्यता
व्रत-त्योहार ग्रंथ और मिथिला पंचांग के अनुसार, यह केवल सामान्य शयन नहीं होता, बल्कि विष्णु की योगनिद्रा होती है, जिससे सृष्टि नवचेतना की ओर बढ़ती है. चातुर्मास के ये चार महीने आध्यात्मिक साधना और संयम के लिए माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

भागलपुर में मवेशी तस्करी का बड़ा रैकेट बेनकाब, 241 मवेशियों में 11 की मौत, मास्टरमाइंड फरार

नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस
नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस

भागलपुर में मवेशी तस्करी का बड़ा नेटवर्क एक बार फिर उजागर हुआ है. शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में लोदीपुर टोल प्लाजा और बायपास इलाके में की गई छापेमारी में चार ट्रकों से कुल 241 मवेशी बरामद किए गए. इनमें 11 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल मिले. मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना मोहम्मद शाहजहां उर्फ साजन अब भी फरार है, जिसे गुड्डू पासर के नाम से भी जाना जाता है.

जानवरों के साथ बर्बरता, कंटेनर में बांधकर ले जाए जा रहे थे मवेशी

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि ट्रकों के कंटेनरों में 50 से अधिक मवेशियों को पैर बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. न हवा की व्यवस्था थी, न पानी की. इस अमानवीय व्यवहार के कारण कई मवेशियों की मौत हो गई. पशु विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीधे तौर पर पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है.

मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस, एनजीओ का नाम लेकर करता है वसूली

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड शाहजहां खुद को एक एनजीओ से जुड़ा बताकर SPCA का फर्जी दरोगा बन अवैध वसूली करता है. उसका नेटवर्क भागलपुर और बांका जिले के कई थाना क्षेत्रों में फैला है. सूत्रों के अनुसार, शाहजहां की भूमिका पर एक स्थानीय विधायक की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

होटल से मिल रहे सुराग, पहले भी लगे हैं आरोप

पुलिस ने बायपास स्थित एक होटल में छापेमारी कर तस्कर की तस्वीर होटल संचालक को दिखाई. संचालक ने बताया कि शाहजहां अक्सर वहां आता-जाता रहा है. उस पर पहले भी पशु तस्करों से अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने तीन ट्रकों को जब्त कर लिया है और मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करवा कर दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सरगना की तलाश में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

भागलपुर कोर्ट में एमिनिटी बिल्डिंग के लिए अब शुरू हुई एजेंसी तलाश

नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस
नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस

Bhagalpur News: भागलपुर कोर्ट परिसर में प्रस्तावित एमिनिटी बिल्डिंग का निर्माण प्रोजेक्ट विभागीय सुस्ती का शिकार रहा. लगभग एक साल तक भवन निर्माण विभाग डिज़ाइन और डीपीआर तैयार करने में उलझा रहा. अब जाकर निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें 13 अगस्त को टेंडर खोला जायेगा और निर्माण एजेंसी का चयन किया जायेगा.

कोर्ट परिसर में बनेगा जी प्लस फोर भवन, खर्च होंगे 6.49 करोड़ रुपये

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

एमिनिटी बिल्डिंग चार मंजिला (जी प्लस फोर) होगी, जिसमें कोर्ट से जुड़े लोगों के लिए विश्राम और कामकाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसमें सोफा, कुर्सी, टेबल जैसी आवश्यक चीजें होंगी, साथ ही मनोरंजन और सुविधाजनक वातावरण भी सुनिश्चित किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग ने चयनित एजेंसी को निर्माण पूरा करने के लिए एक साल की समयसीमा तय की है. हालांकि, प्रोजेक्ट में हुई देरी के चलते अभी भी कार्य शुरू होने में वक्त लगेगा. इस बाबत कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका जवाब नहीं मिल सका.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

Bhagalpur News: गंगा की बाढ़ से चार बड़ी परियोजनाएं संकट में, रफ्तार पर लग सकता है ब्रेक

नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस
नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस

Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे शहर की कई अहम विकास योजनाएं बाढ़ की भेंट चढ़ सकती हैं. बीते 24 घंटे में जलस्तर में 24 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे गंगा किनारे के इलाकों में बेचैनी बढ़ गई है. निचले इलाके जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज, बाबूपुर मोड़ और मसाढ़ू गांव के लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन की तैयारी में हैं.

समानांतर पुल, एसटीपी और जलापूर्ति पर मंडराया खतरा

तेजी से बढ़ते जलस्तर का सीधा असर तीन बड़े प्रोजेक्ट्स पर दिख सकता है—विक्रमशिला समानांतर पुल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और गंगा जलापूर्ति योजना. तीनों योजनाओं का काम गंगा किनारे या नदी के ऊपर हो रहा है, और जलस्तर की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो कार्यों को अस्थायी रूप से रोकना पड़ सकता है.

जलापूर्ति प्रोजेक्ट की फिनिशिंग टली, अप्रोच चैनल फिर अधर में

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

वाटर वर्क्स परिसर में चल रहे जलापूर्ति प्रोजेक्ट की बिल्डिंग का ढांचा तो बन चुका है, लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण फिनिशिंग और अन्य तकनीकी कार्य अब रोकने की स्थिति में आ गए हैं. खासतौर पर इंटक वेल के पास प्रस्तावित अप्रोच चैनल का निर्माण अब कम से कम तीन महीने के लिए टल सकता है. हालांकि जलमीनारों का ट्रायल हाल में पूरा किया गया है, जिससे उम्मीद बनी हुई है.

कटाव निरोधक योजना अधूरी, अब बाढ़ में फंसने का खतरा

मसाढ़ू गांव को बचाने के लिए चल रही 26.22 करोड़ की कटाव रोकने वाली योजना भी अब बाढ़ के पानी में उलझ सकती है. 15 मई तक काम पूरा होना था, लेकिन दो बार डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी अब तक सिर्फ 825 मीटर काम हुआ है. 1500 मीटर की कुल लंबाई में खेतिहर इलाके वाला हिस्सा अभी अधूरा है. विभाग का कहना है कि गांव के घरों के पास का प्रमुख हिस्सा सुरक्षित कर लिया गया है, लेकिन शेष कार्य तभी होगा जब जलस्तर सामान्य होगा.

जानें, इसे

विक्रमशिला समानांतर पुल – गंगा पर निर्माणाधीन है.

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) – गंगा किनारे कार्य चल रहा है.

गंगा जलापूर्ति योजना – वाटर वर्क्स परिसर सहित गंगा किनारे चल रहा है कार्य.

कटाव निरोधक योजना (मसाढ़ू गांव) – 26.22 करोड़ की योजना, जिसकी डेडलाइन दो बार बढ़ चुकी है.

विभाग का दावा और इंजीनियर की चेतावनी

बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने कहा कि एसटीपी का अधिकतर काम गंगा के ऊपर है और करीब-करीब पूरा हो चुका है. केवल बिजली कनेक्शन की देरी के कारण ट्रायल नहीं हो पाया. अप्रोच चैनल का काम अब मुश्किल हो सकता है, अगर जलस्तर और बढ़ा तो कुछ काम रुक सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

भागलपुर: अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस
नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम ने शहर को अव्यवस्थित और बदसूरत बनाने वाले अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों के खिलाफ अभियान चलाया. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शुक्रवार को आदमपुर और जीरोमाइल क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां डिजनीलैंड परिसर के आसपास बिना अनुमति लगाए गए प्रचार सामग्रियों को देखते ही अतिक्रमण दस्ते को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. दोनों डिजनीलैंड संस्थानों से 10-10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

Also Read-RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक, चुनाव से जुड़ा हर फैसला उन्हीं के हाथों में

चार अन्य प्रतिष्ठानों पर भी गिरी गाज, बिना अनुमति प्रचार पर पूरी तरह रोक

नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अब बिना अनुमति के कोई भी प्रचार सामग्री नहीं लगायी जायेगी. दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई के क्रम में चार अन्य बड़े प्रतिष्ठानों पर भी जुर्माना लगाया गया. इसमें कृष्णा सिल्क, मेंर्टोस एडुसर्व, मानिक चंद्र ज्वेलर्स व गायत्री युटेन्सील बर्तन का नाम शामिल है. नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों, भवनों या दीवारों पर बिना इजाजत पोस्टर-बैनर न लगाएं. ऐसा करने पर आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

Bihar News: बालू घाटों की नीलामी में सुस्ती पर मुख्य सचिव की सख्ती, मांगी गई रिपोर्ट

नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस
नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस

भागलपुर जिले में बालू घाटों की नीलामी में हो रही देरी पर मुख्य सचिव ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन घाटों की नीलामी अनुमंडल स्तर पर नहीं हो सकी है, उनकी अद्यतन रिपोर्ट तैयार कर तुरंत खनन विभाग को भेजी जाये. साथ ही यह भी कहा गया है कि अनीलामित, प्रत्यर्पित और जब्त घाटों की नीलामी हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये.

नीलामी फेल होने पर घटेगी डिपॉजिट, ड्रोन सर्वे से होगी बालू की मापी

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि यदि किसी घाट की तीन बार नीलामी नहीं हो पाती है, तो सुरक्षित जमा राशि में कटौती पर विचार किया जाये और इसकी अनुशंसा विभाग को भेजी जाये. उन्होंने मानसून में खनन पर रोक को दोहराते हुए कहा कि सेकेंडरी लोडिंग साइट्स से बालू की बिक्री तभी संभव है जब ड्रोन सर्वे से यह स्पष्ट हो कि भंडारण कैंपिंग परमिट के अनुसार हुआ है. साथ ही नीलामी से जुड़े सभी घाटों का नियमित निरीक्षण, वाहन अधिहरण में इंजन-चेसिस नंबर का सत्यापन और नीलामी आंकड़ों का समुचित रिकॉर्ड रखने का निर्देश भी दिया गया.

Also Read-RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक, चुनाव से जुड़ा हर फैसला उन्हीं के हाथों में

रेल पत्थर कारोबारियों के लिए सीसीटीवी फिर से अनिवार्य, खान निदेशालय का निर्देश

भागलपुर समेत राज्य के उन पत्थर व्यवसायियों के लिए बड़ी खबर है, जो रेलमार्ग से खनिज का कारोबार करते हैं. खान एवं भूतत्व निदेशालय ने मध्यम भंडारण लाइसेंसधारकों को पुनः निर्देश दिया है कि वे सार्वजनिक धर्मकांटा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना करें और उसे विभागीय सर्वर से जोड़ें. इस निर्देश को जिला खनिज पदाधिकारी को भेजा गया है.

पहले स्थगित था आदेश, अब फिर से लागू

गौरतलब है कि इससे पहले सीसीटीवी की यह अनिवार्यता विभागीय निर्णय के तहत अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी. लेकिन अब विचार-विमर्श के बाद इसे फिर से लागू कर दिया गया है. विभाग का कहना है कि इस कदम से चालान निर्गत प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और अवैध खनन या ओवरलोडिंग जैसी गड़बड़ियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा. विभाग ने सभी लाइसेंसधारकों से अपेक्षा की है कि वे जल्द से जल्द सीसीटीवी इंस्टॉल कर इसकी सूचना दें.

खनन विभाग के क्लर्क कुणाल किशोर की तीन वेतन वृद्धि पर रोक

भागलपुर में तैनात रहे खनन विभाग के क्लर्क कुणाल किशोर पर विभागीय कार्रवाई हुई है. खान एवं भूतत्व विभाग ने उनके तीन वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. यह कार्रवाई लघु खनिज भंडारण लाइसेंस के निर्गत में अनावश्यक देरी, प्रक्रिया में एकरूपता की कमी, अवैध राशि की मांग, बिना जांच लाइसेंस जारी करने और परिवहन चालान के बिना पत्थर भेजने जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद की गई है.

राजस्व हानि और जवाब में तथ्यहीनता बनी कार्रवाई की वजह

सरकार के अपर सचिव भारत भूषण प्रसाद द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पीरपैंती रेलवे स्टेशन से कंपनी द्वारा बिना चालान पत्थर प्रेषण और बालू भंडारण-परिवहन में संलिप्तता से सरकार को राजस्व की क्षति हुई. पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन कुणाल किशोर की ओर से कोई संतोषजनक या प्रमाणित जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर वेतनवृद्धि पर रोक की सजा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

भागलपुर के साकेत रौशन को मिला लखीसराय एनएच का अतिरिक्त प्रभार

नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस
नवीकरण नहीं होने पर रद्द होंगे लाइसेंस

Bhagalpur News: भागलपुर एनएच प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता साकेत रौशन को अब लखीसराय एनएच प्रमंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. दरअसल, लखीसराय में कार्यपालक अभियंता का पद खाली है, जिसके चलते विभाग ने अंतरिम व्यवस्था के तहत यह प्रभार उन्हें दिया है. अब साकेत रौशन दोनों प्रमंडलों के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे और रिपोर्टिंग करेंगे.

Also Read-RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक, चुनाव से जुड़ा हर फैसला उन्हीं के हाथों में

पुल-पुलियों के स्क्रैप का ब्योरा मांगा

इधर, पथ निर्माण विभाग के यांत्रिक उपविभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय ने सभी प्रमंडलों को निर्देश जारी किया है कि वे पुल-पुलियों और उससे संबंधित स्क्रैप का ब्योरा तैयार कर शीघ्र भेजें. इसके लिए विभाग ने तय प्रारूप में सूची सौंपने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब
बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब

Bokaro News: बोकारो जिले में संचालित सभी 83 सरकारी शराब दुकानें 5 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएंगी. केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी का सरकार के साथ अनुबंध 30 जून को समाप्त हो गया और अब तक उसका नवीनीकरण नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार के किसी नए आदेश के अभाव में उत्पाद विभाग ने ऑडिट प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के दंडाधिकारियों की निगरानी में दुकानों का ऑडिट, सामग्री टेकओवर और वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद उन्हें सील किया जा रहा है.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की 28 दुकानें पहले ही सील

शुक्रवार तक जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की 28 सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट पूरा किया जा चुका है. जिन दुकानों का ऑडिट हो चुका है, उन्हें उत्पाद विभाग की टीम दंडाधिकारी की उपस्थिति में सील कर रही है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब तक सरकार की ओर से कोई नई गाइडलाइन या निर्देश नहीं मिल जाते, तब तक सभी दुकानें बंद रहेंगी.

Also Read-’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ हो रहा सामान का टेकओवर

प्रत्येक दुकान से शराब की बोतलों, स्कैनर, प्रिंटर, फ्रिज, रजिस्टर समेत अन्य सामग्री को सूचीबद्ध कर वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से टेकओवर किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में एक ऑडिटर, एजेंसी का प्रतिनिधि, दंडाधिकारी और उत्पाद विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं. इस व्यवस्था का मकसद पारदर्शिता बनाए रखना और किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचना है.

राजस्व वसूली पर पड़ेगा असर

अधिकारियों का मानना है कि शराब दुकानों के बंद होने से सरकार की राजस्व वसूली पर असर पड़ेगा. सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि जब तक सरकार से कोई नया आदेश प्राप्त नहीं होता, तब तक सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सीलिंग और ऑडिट की प्रक्रिया बेहद सतर्कता के साथ पूरी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -

RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक, चुनाव से जुड़ा हर फैसला उन्हीं के हाथों में

RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक
RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक

RJD News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा और साफ संदेश दे दिया है. शुक्रवार को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि पार्टी में अब चुनाव से संबंधित हर छोटा-बड़ा फैसला सिर्फ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ही लेंगे. सीट बंटवारे से लेकर गठबंधन की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन तक, सारी कमान इन्हीं दो नेताओं के पास होगी. शनिवार को बापू सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी.

कार्यकर्ताओं की सहमति से लिया गया फैसला

राजद की यह अहम बैठक पटना के होटल मौर्य में आयोजित की गई थी, जिसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की कमान दो ही नेताओं को सौंपने पर सहमति जताई. यानी अब पार्टी में सामूहिक नेतृत्व की जगह केंद्रीकृत नेतृत्व मॉडल लागू हो गया है.

Also Read-’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति पर भी चर्चा

बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से जुड़े कई प्रस्ताव भी रखे गए. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मुकाबले का संकल्प लिया. बैठक के दौरान लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने और जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की.

पार्टी के भीतर अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक

इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि RJD में अब किसी भी स्तर पर फैसले लेने की जिम्मेदारी लालू और तेजस्वी की ही होगी. यह कदम पार्टी में नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा संदेश भी माना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इससे सीटों के चयन, उम्मीदवारों की घोषणा और गठबंधन की शर्तों को लेकर अंतिम निर्णय लेने में स्पष्टता और तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -
Patna
scattered clouds
33.3 ° C
33.3 °
33.3 °
54 %
3.5kmh
41 %
Sat
33 °
Sun
41 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Close