33.5 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
Home Blog Page 11

Watch Video: रवींद्र जडेजा की हरकत से भड़के बेन स्टोक्स, पिच पर दौड़ को लेकर हुआ विवाद

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक तरफ जहां शुभमन गिल ने बर्मिंघम में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा, वहीं रवींद्र जडेजा अपने शानदार अर्धशतक के साथ चर्चा में रहे. लेकिन जडेजा ने पिच पर दौड़ के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाज क्रिस वोक्स नाराज हो गए. अंपायर ने भी उन्हें चेताया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डेंजर एरिया में दौड़े जडेजा, अंपायर और इंग्लिश कप्तान ने जताई नाराजगी

87वें ओवर में जडेजा ने रन लेते समय पिच के ‘डेंजर एरिया’ के पास दौड़ लगा दी. अंपायर शर्फुद्दौला ने तुरंत उन्हें चेतावनी दी कि इस क्षेत्र में बार-बार दौड़ना खेल भावना के विपरीत है. लेकिन 89वें ओवर में एक बार फिर जडेजा वैसी ही दौड़ लगाते नजर आए, जिससे इंग्लैंड के गेंदबाज वोक्स और कप्तान स्टोक्स visibly नाराज हो गए. जडेजा ने सफाई दी कि वह पिच के किनारे भाग रहे थे, लेकिन विपक्षी टीम संतुष्ट नहीं दिखी.

Also Read-गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

गिल का दोहरा शतक, जडेजा का अर्धशतक, भारत का दबदबा

विवाद के बावजूद भारत की बल्लेबाजी में कोई रुकावट नहीं आई. शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में दोहरा शतक (168 रन) पूरा किया, जबकि जडेजा ने 80 गेंदों में छह चौकों की मदद से 89 रन बनाए. इन दोनों की साझेदारी ने भारत को मजबूती दी. भारत ने पहले सत्र में 419/6 रन बना लिए थे और लंच के बाद 500 रन के पार पहुंच गया. जडेजा के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए और गिल का साथ दिया.

जडेजा का फॉर्म शानदार, लेकिन मैदान पर आचार संहिता भी जरूरी

रवींद्र जडेजा ने बल्ले से एक बार फिर यह साबित किया कि वे टेस्ट क्रिकेट में कितने उपयोगी हैं, लेकिन उनकी फील्ड पर की गई हरकतों ने इंग्लिश खेमे को नाराज कर दिया. पिच पर दौड़ को लेकर विवाद और अंपायर की चेतावनी इस बात की याद दिलाती है कि खेल में अनुशासन भी उतना ही जरूरी है जितना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -

Watch Video: गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

Ratu Road Flyover Inauguration
Ratu Road Flyover Inauguration

Ratu Road Flyover Inauguration: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार 3 जुलाई को रांची को 560 करोड़ की लागत से बने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात दी. राजधानी के नागा बाबा खटाल से उन्होंने इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान गडकरी का भव्य स्वागत हुआ और उन पर फूलों की वर्षा की गई. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में कुल 6300 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. रातू रोड फ्लाईओवर के चालू होने से शहरवासियों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी.

Watch Video: गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात Nitin Gadkari 1
Nitin Gadkari

गडकरी ने कहा- संजय सेठ के दबाव में लिया फ्लाईओवर निर्माण का फैसला

नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सालों पहले सीपी सिंह उन्हें इस रास्ते पर लेकर आए थे और फ्लाईओवर की आवश्यकता जताई थी. इसके बाद सांसद संजय सेठ लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे. गडकरी ने बताया कि अधिकारियों की राय थी कि चूंकि यह सड़क शहर के भीतर है, इसलिए इसका निर्माण राज्य सरकार या नगर निगम को करना चाहिए. लेकिन संजय सेठ के निरंतर प्रयासों के कारण केंद्र सरकार ने यह जिम्मेदारी ली और अब यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

गडकरी ने 1900 करोड़ की लागत से बनी पलमा-गुमला फोर लेन सड़क, 560 करोड़ की रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 70 करोड़ की बाराहाट-तुलसीपुर सड़क, 825 करोड़ की बरही-कोडरमा फोर लेन, 100 करोड़ की गोड्डा-सुंदरपहाड़ी सड़क, 20 करोड़ की गिरिडीह शहरी सड़क और 1130 करोड़ की शंखा-खजुरी फोर लेन सड़क जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

Watch Video: गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात Nitin Gadkari 1 1
Nitin Gadkari

Also Read-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

उन्होंने 285 करोड़ की लागत से दामोदर नदी पर हाई लेवल पुल और आरओबी, 95 करोड़ की मुर्गाताल-मानपुर सड़क, 35 करोड़ से सिमडेगा में 8 पुलों और 1330 करोड़ की छत्तीसगढ़ सीमा से गुमला तक फोर लेन सड़क जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

जमीन अधिग्रहण में मांगा राज्य सरकार का सहयोग

गडकरी ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लियरेंस में केंद्र सरकार को सहयोग दें, ताकि बाकी परियोजनाएं भी शीघ्र पूरी की जा सकें. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, महुआ माजी, दीपक बिरुवा समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

- Advertisement -

Ramayana Teaser: ‘रामायण’ टीजर में रणबीर बने राम, यश का रावण अवतार देख दंग रह गए फैंस

‘रामायण’ टीजर में रणबीर बने राम
‘रामायण’ टीजर में रणबीर बने राम

Ramayana Teaser: नितेश तिवारी निर्देशित ‘रामायण’ की पहली झलक 3 जुलाई को सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. रणबीर कपूर को भगवान श्रीराम और यश को रावण के किरदार में देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए. सात मिनट की इस विजन शो रील में राम और रावण का आमना-सामना दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. फिल्म के भव्य सेट, वीएफएक्स और स्टारकास्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

रणबीर कपूर का श्रीराम अवतार, फैंस बोले- यही है असली मर्यादा पुरुषोत्तम

टीजर में रणबीर कपूर ने भगवान श्रीराम के किरदार में बेहद शांत, संयमित और प्रभावशाली प्रस्तुति दी है. उन्होंने इस किरदार के लिए तीर-कमान चलाना सीखा है, जिसकी झलक उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी में साफ दिखती है. फैंस ने उन्हें ‘परफेक्ट श्रीराम’ बताया है. वहीं माता सीता के किरदार में साई पल्लवी की सौम्यता भी दर्शकों को खूब भा रही है.

Also Read-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

रावण के रूप में यश का लुक सोशल मीडिया पर छाया

‘केजीएफ’ फेम यश फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं, और उनका लुक आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, “पहली बार किसी फिल्म में रावण के लिए टिकट खरीदूंगा.” यश की एंट्री, उनकी गूंजती आवाज़ और आंखों में उभरता विकराल रूप फैंस के दिलों में उतर गया है. फिल्म में सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और अरुण गोविल दशरथ की भूमिका में दिखेंगे.

रामायण सिर्फ फिल्म नहीं, पीढ़ियों की धरोहर

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने टीजर को “पीढ़ियों के लिए विरासत” बताया. उन्होंने कहा, “यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि भावनाओं का समंदर है. जय श्री राम की गूंज अब सिनेमाघरों में सुनाई देगी.” उन्होंने फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा की भव्य सोच की तारीफ करते हुए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बताया.

दिवाली 2026 में रिलीज, दो भागों में आएगी फिल्म

रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 के लिए निर्धारित है. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म न केवल भारत, बल्कि वैश्विक दर्शकों के लिए भारतीय संस्कृति का भव्य परिचय होगी.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

- Advertisement -

Watch Video: कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट
कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट

Unemployment News: कनाडा की बेहतर शिक्षा व्यवस्था और जीवनशैली युवाओं को भले आकर्षित करती हो, लेकिन जॉब मार्केट की सच्चाई कुछ और ही है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में यह हकीकत उजागर हुई है, जिसमें कनाडा की एक छोटी कंपनी के बाहर सैकड़ों लोग नौकरी की आस में घंटों कतार में खड़े नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया क्रिएटर Kanupria Canada Explorer ने शेयर किया, जो अब युवाओं के बीच चिंता का विषय बन गया है.

Viral Video में दिखा कनाडा में बेरोजगारी का सच्चा चेहरा

Kanupria द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में देखा गया कि एक मझोली कंपनी के बाहर करीब 700 से 800 कैंडिडेट्स इंटरव्यू की बारी के इंतजार में खड़े हैं. इनमें से मात्र 5-6 लोगों को ही नौकरी मिलने की संभावना जताई गई है. यह नजारा उस कनाडा का है, जिसे युवा अक्सर ‘अवसरों की धरती’ समझते हैं. वीडियो के अनुसार, न केवल Google जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में, बल्कि छोटी कंपनियों में भी नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो गया है.

Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

भारतीय छात्रों के लिए सबक: डिग्री ही नहीं, नेटवर्किंग भी जरूरी

हर साल हजारों भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई और करियर की उम्मीद लेकर जाते हैं. लेकिन इस वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि केवल डिग्री से बात नहीं बनती. कनाडा में नौकरी के लिए लोकल एक्सपीरियंस, नेटवर्किंग और स्पेशल स्किल्स की भी ज़रूरत होती है. जो छात्र यह मानकर जाते हैं कि पढ़ाई के बाद जॉब अपने आप मिल जाएगी, उन्हें अब यह सोचना होगा कि वहां का ग्राउंड रियलिटी क्या है.

वायरल वीडियो से सोशल मीडिया में हलचल

यह वीडियो वायरल होते ही कई छात्रों और प्रोफेशनल्स ने कमेंट कर अपनी चिंता जाहिर की. कुछ ने कहा कि यह कनाडा में इमीग्रेशन पॉलिसी की खामियों की ओर इशारा करता है, तो कुछ ने इसे कनाडा में आने वाले नए छात्रों के लिए चेतावनी बताया.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

- Advertisement -

देवघर में ट्रैफिक प्लान लागू, नो-इंट्री और वन-वे जोन घोषित, देखें रूट और पार्किंग की व्यवस्था

देवघर शहर में ट्रैफिक प्लान लागू
देवघर शहर में ट्रैफिक प्लान लागू

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर देवघर प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर को भीड़ नियंत्रण और कांवरियों की सुविधा के लिए नो-इंट्री और वन-वे जोनों में बांटा गया है. साथ ही बासुकीनाथ तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट, किराया, पार्किंग और वैकल्पिक मार्गों की सूची भी जारी की गई है. मकसद साफ है—श्रद्धालुओं को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना.

अलग-अलग रूट से जाएंगे श्रद्धालु, तय हुआ किराया

देवघर से बासुकीनाथ के लिए प्रति व्यक्ति किराया 100 रुपये और वापसी के लिए 70 रुपये तय किया गया है. श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा के बाद कनभटिया मोड़, दुम्मा, रिखिया, मोहनपुर होते हुए सरैयाहाट, हंसडीहा और नोनीहाट मार्ग से बासुकीनाथ धाम जाएंगे. प्रशासन ने रूट को भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर सावधानी से तय किया है.

भारी वाहनों पर रोक, शहर के मार्ग होंगे वन-वे

रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक भारी वाहनों की नो-इंट्री घोषित की गई है. वहीं, आवश्यक सामान लाने वाले वाहन केवल रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे. मीना बाजार से मंदिर मोड़ और मस्जिद मोड़ से बिग बाजार जैसे मुख्य मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है.

Also Read-गढ़वा को नितिन गडकरी की सौगात, 2460 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

वाहनों के लिए सात प्रमुख पार्किंग स्थल

श्रद्धालुओं के लिए कुल 7 मुख्य पार्किंग स्थल बनाये गए हैं:

  • आइएसबीटी (मोटरसाइकिल व छोटे वाहन),
  • कोठिया मैदान,
  • परित्राण मेडिकल कॉलेज मैदान,
  • सरसा-कुशमाहा मैदान,
  • भलुआ मैदान,
  • रिखिया मंदिर के पास का मैदान,
  • हथगढ़ मैदान (दुमका और भागलपुर की ओर से आने वालों के लिए).

चार वैकल्पिक स्थल भी तय

चकाई, जमुई और सुल्तानगंज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं:

  • शंकर मोड़ मैदान,
  • देवपुरा मोड़,
  • कुरवा,
  • वास्तु विहार के पास.

श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के बाद ऑटो या टोटो के माध्यम से केवल आइएसबीटी तक जाने की अनुमति होगी, जहां से उन्हें पैदल पथ पर चलना होगा.

Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

बाहरी वाहनों के लिए 6 नो इंट्री प्वाइंट

निषेध प्वाइंटआने का मार्ग
मानिकपुर मोड़चकाई, जमुई से
कोठिया मोड़बांका, सुल्तानगंज से
मोहनपुर बाजार, चौपा मोड़भागलपुर, गोड्डा से
हिंडोलावरण मोड़दुमका, बासुकीनाथ से
हथगढ़ मोड़सारठ, सारवां से
परमेश्वर चौकगिरिडीह से

वाहन मालिकों को विशेष निर्देश

प्रशासन ने सभी वाहन मालिकों को बीमा, परमिट और प्रदूषण प्रमाण-पत्र अपडेट रखने का निर्देश दिया है. ओवरलोडिंग पर सख्त रोक है. मैक्सी और ऑटो रिक्शा को 16 किमी दायरे तक सीमित किया गया है. साथ ही सभी सार्वजनिक वाहनों में किराया सूची चिपकाना अनिवार्य किया गया है.

विशेष मेला बस सेवा शुरू

मेला के दौरान क्लब ग्राउंड, आइएसबीटी और अन्य प्रमुख स्थानों से बासुकीनाथ के लिए विशेष बस सेवा चलाई जाएगी. इन बसों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं, जैसे नौलखा मंदिर मोड़, बैजनाथपुर, मोहनपुर, कनभटिया, तीरनगर और हिंडोलावरण.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

- Advertisement -

Nitin Gadkari: गढ़वा को नितिन गडकरी की सौगात, 2460 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

गढ़वा को नितिन गडकरी की सौगात
गढ़वा को नितिन गडकरी की सौगात

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के गढ़वा जिले को 2460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने रेहला फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया और दो अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान गडकरी के साथ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सांसद विष्णु दयाल राम और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. यह दौरा झारखंड में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

रांची से गढ़वा, फिर फ्लाईओवर उद्घाटन और जनसभा

गढ़वा रवाना होने से पूर्व गडकरी का स्वागत रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. गढ़वा में कार्यक्रमों के बाद वे वापस रांची लौटे. यहां उन्होंने सबसे पहले बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे रातू रोड पहुंचे और 558 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बाइक रैली के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुंचकर जनसभा को भी संबोधित किया.

Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

परियोजनाओं की समीक्षा और अधिकारियों को निर्देश

कार्यक्रम के पश्चात नितिन गडकरी होटल रेडिशन ब्लू में अधिकारियों के साथ बैठक कर एनएच परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही ट्रांसपोर्ट संबंधी विषयों पर दिशा-निर्देश भी देंगे. बैठक के बाद वे शाम 6:45 बजे रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

- Advertisement -

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार
केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

Bihar Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार की राजनीति में बड़ा दांव खेलते हुए एलान किया है कि उनकी पार्टी 2025 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि AAP न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी. गुजरात में पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और आम आदमी पार्टी वही विकल्प देने जा रही है. इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं.

INDIA गठबंधन में लोकसभा साथ, विधानसभा में अलग राह

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. लेकिन विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अपनी स्वतंत्र रणनीति अपनाएगी. यह संकेत साफ है कि AAP अब सहयोगी दल नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र राजनीतिक शक्ति के तौर पर उभरना चाहती है. इससे गठबंधन में हलचल की संभावना भी बनी है.

Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल

केजरीवाल ने बिहार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की बुनियाद निष्पक्षता पर टिकी होती है, लेकिन बिहार में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है. जनता सब देख रही है.” इस बयान से संकेत मिलता है कि AAP आने वाले चुनावों में प्रशासनिक पारदर्शिता को भी बड़ा मुद्दा बनाएगी.

जातीय राजनीति में नया समीकरण?

बिहार की राजनीति लंबे समय से जातीय समीकरणों और गठबंधनों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. ऐसे में AAP का दावा कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी, उसके आत्मविश्वास और आक्रामक रणनीति की ओर इशारा करता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आम आदमी पार्टी बिहार की पारंपरिक सियासी संरचना में सेंध लगा पाती है या नहीं.

इसे भी पढ़ें-फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

- Advertisement -

एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान
टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

Microsoft Layoffs 2025: दुनिया की अग्रणी टेक कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का बड़ा फैसला लिया है. इस बार कंपनी ने कुल 9,100 लोगों की छंटनी की है, जो इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 4% हिस्सा है. कंपनी ने यह कदम वैश्विक मंदी, लागत नियंत्रण और मुनाफा बचाने जैसे कारणों के चलते उठाया है. यह छंटनी माइक्रोसॉफ्ट की 2023 के बाद की सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है, जिससे हजारों परिवारों की आजीविका पर असर पड़ेगा.

4% वर्कफोर्स की कटौती, सबसे बड़ा झटका सेल्स टीम को

माइक्रोसॉफ्ट के कुल 2.28 लाख कर्मचारियों में से 9,100 को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इन छंटनियों में कितने कर्मचारी मुख्यालय (वॉशिंगटन) से हैं, लेकिन पहले हुए दो दौर की छंटनी में 2,300 वॉशिंगटन से थे. माना जा रहा है कि इस बार भी अधिकतम असर सेल्स, क्लाउड और सपोर्ट टीमों पर पड़ा है.

छंटनी के पीछे तीन बड़े कारण

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह फैसला “ऑपरेशनल एफिशिएंसी” यानी कार्य कुशलता बढ़ाने के मकसद से लिया गया है. वैश्विक स्तर पर टेक सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है, निवेश घटा है, राजस्व में गिरावट आई है और कंपनियां कॉस्ट-कटिंग के जरिए मुनाफा बचाने में जुटी हैं.

Also Read-किसे मिलेगा बड़ा लाभ, किसकी जिंदगी में आएगा मोड़? जानें 3 जुलाई का दिन कैसा रहेगा

टॉप अधिकारी छुट्टी पर, अंदर बेचैनी बढ़ी

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ कमर्शियल ऑफिसर जुडसन अल्थॉफ ने दो महीने की छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है. कंपनी ने इसे उनकी ‘पर्सनल सैबेटिकल’ करार दिया है, लेकिन यह छुट्टी ऐसे वक्त पर आई है जब कंपनी में भारी उथल-पुथल है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों में डर और असमंजस का माहौल है, खासकर वे टीमें जो पहले ही अनिश्चितता के दौर से गुजर रही थीं.

बिग टेक में छंटनी का नया दौर

माइक्रोसॉफ्ट से पहले गूगल, मेटा, अमेजन और ट्विटर जैसी कंपनियां भी 2024-25 में बड़ी संख्या में छंटनी कर चुकी हैं. ऑटोमेशन, AI टूल्स और मुनाफा केंद्रित बिजनेस मॉडल के चलते बड़ी कंपनियां अब कम लोगों में ज्यादा काम करवाने की दिशा में बढ़ रही हैं. जानकारों का कहना है कि 2025 के अंत तक यह ट्रेंड और तेज हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

- Advertisement -

नीतीश के गढ़ में चिराग की सभा, तेजस्वी की सीट पर नजर; क्या नया खेल रच रहे हैं चिराग पासवान?

chirag paswan
chirag paswan

Bihar Election 2025: एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. एनडीए के घटक दल होने के बावजूद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ राजगीर में सभा कर राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर को लेकर भी उन्होंने बयान देकर संकेत दे दिया है कि उनका मकसद केवल सहयोगी बनकर रहना नहीं, बल्कि अगुवाई करना है. सवाल उठता है कि चिराग की चुनावी रणनीति क्या सिर्फ सीटों का विस्तार है या मुख्यमंत्री पद की ओर कदम?

नीतीश के इलाके में सभा कर दिया संदेश

चिराग पासवान ने हाल ही में जिन इलाकों में सभाएं की हैं, उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र राजगीर भी शामिल है. यह वही इलाका है, जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग की एलजेपी के उम्मीदवारों ने जेडीयू को तगड़ा नुकसान पहुंचाया था. उस चुनावी चोट को नीतीश अब भी नहीं भूले हैं. चिराग की सभा और उसमें दिए गए बयानों से यह साफ है कि वे केवल गठबंधन का हिस्सा बनकर नहीं चल रहे, बल्कि अपने अस्तित्व को अलग पहचान देना चाहते हैं.

तेजस्वी की सीट पर भी दिखी दिलचस्पी

जब चिराग से पूछा गया कि क्या वे राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, तो उनका जवाब था—”वह विधानसभा क्षेत्र मेरी ही लोकसभा सीट में आता है.” यानी राजनीतिक संकेतों की भाषा में कहें, तो चिराग ने इस सवाल को न तो सीधे नकारा और न ही स्वीकार किया. दूसरी ओर, उनके रिश्तेदार और सांसद अरुण भारती शाहाबाद इलाके का ज़िक्र कर रहे हैं, जो बताता है कि पार्टी के भीतर रणनीतिक मंथन ज़ोरों पर है.

चिराग के चुनाव लड़ने के पीछे असली मंशा?

यह सवाल अहम है कि चिराग को खुद चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ रही है. क्या पार्टी विस्तार के लिए उनका खुद मैदान में उतरना ज़रूरी है? जानकारों का मानना है कि चिराग यह साबित करना चाहते हैं कि वे न केवल एलजेपी (रामविलास) के सर्वमान्य नेता हैं, बल्कि बिहार की राजनीति में एनडीए के भीतर भी उनका कद मजबूत हो. साथ ही वे अपने वोटरों को यह संदेश देना चाहते हैं कि एनडीए में वे महज ‘सहयोगी’ नहीं, बल्कि भविष्य के ‘लीडर’ हैं.

2020 की गलती दोहराना नहीं चाहते

2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग की वजह से जेडीयू को काफी नुकसान हुआ था और नीतीश की सीटों की संख्या कम रह गई थी. इस बार अगर चिराग खुद मैदान में उतरते हैं, तो वे अपने वोटरों को एनडीए के पक्ष में एकजुट कर सकते हैं, जिससे सीटों का अंतर और मजबूत हो सके.

Also Read-किसे मिलेगा बड़ा लाभ, किसकी जिंदगी में आएगा मोड़? जानें 3 जुलाई का दिन कैसा रहेगा

‘सीएम इन वेटिंग’ की छवि बनाना चाहते हैं?

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम है कि चिराग पासवान ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के नारे के सहारे खुद को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. भले ही अभी यह लक्ष्य दूर हो, लेकिन उम्मीद की राजनीति में चिराग अपनी मौजूदगी और नेतृत्व क्षमता का संकेत देने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें-फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

- Advertisement -

Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगा बड़ा लाभ, किसकी जिंदगी में आएगा मोड़? जानें 3 जुलाई का दिन कैसा रहेगा

Aaj Ka Rashifal
Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal: 3 जुलाई 2025 को ग्रहों की चाल में हुए बदलाव कई राशियों की किस्मत पर गहरा असर डाल सकते हैं. कुछ जातकों को करियर में नया मौका मिलेगा, तो कुछ को वित्तीय मोर्चे पर राहत. वहीं, कुछ के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. चंद्रमा, बृहस्पति और शनि की युति के चलते यह दिन कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायक और कुछ के लिए सतर्कता भरा रहेगा. जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला दिन — करियर, प्रेम, धन और सेहत के लिहाज से.

मेष राशि (Aries)

करियर: काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है.
बिजनेस: नए व्यापार की योजना बनेगी, सलाह लेकर कदम बढ़ाएं.
धन: फिजूलखर्ची से बचें, बचत पर ध्यान दें.
शिक्षा: छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
लव/पारिवारिक: जीवनसाथी संग मधुर पल बीतेंगे.
उपाय: विष्णु जी को खीर चढ़ाएं, शाम को मिठाई का दान करें.
लकी कलर: हरा
लकी नंबर: 5

वृषभ राशि (Taurus)

करियर: काम का दबाव बढ़ेगा, मन शांत रखें.
बिजनेस: व्यापार में मुनाफा संभव, लेकिन गति धीमी रहेगी.
धन: निवेश में सतर्क रहें, लाभ का अवसर मिलेगा.
शिक्षा: पढ़ाई में मन कम लगेगा.
लव/पारिवारिक: घर का माहौल खुशनुमा रहेगा.
उपाय: शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.
लकी कलर: हरा
लकी नंबर: 4

मिथुन राशि (Gemini)

करियर: नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.
बिजनेस: थोड़ी हानि संभव, घबराएं नहीं.
धन: धन आएगा, लेकिन खर्च भी बढ़ेगा.
शिक्षा: पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी.
लव/पारिवारिक: पुरानी अनबन खत्म हो सकती है.
उपाय: मंदिर के बाहर भोजन वितरित करें.
लकी कलर: नीला
लकी नंबर: 7

कर्क राशि (Cancer)

करियर: मेहनत भविष्य में रंग लाएगी.
बिजनेस: मांग बढ़ेगी, व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे.
धन: लालच से बचें, सोच-समझकर निवेश करें.
शिक्षा: किसी विषय में नई शुरुआत कर सकते हैं.
लव/पारिवारिक: जीवनसाथी से विवाद से बचें.
उपाय: हलवा बनाकर भगवान को अर्पित करें.
लकी कलर: पीला
लकी नंबर: 1

सिंह राशि (Leo)

करियर: सलाह लेकर निर्णय लें.
बिजनेस: लाभ मिलेगा.
धन: आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है.
शिक्षा: परिणाम सकारात्मक रहेंगे.
लव/पारिवारिक: मतभेद की संभावना.
उपाय: मूंग दाल का हलवा दान करें.
लकी कलर: पिंक
लकी नंबर: 9

कन्या राशि (Virgo)

करियर: काम का दबाव बढ़ेगा, सहयोग मिलेगा.
बिजनेस: ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी.
धन: खर्चों पर नियंत्रण रखें.
शिक्षा: सभी डाउट्स क्लियर हो सकते हैं.
लव/पारिवारिक: संदेह से बचें, समय साथ बिताएं.
उपाय: कुत्ते को रोटी खिलाएं.
लकी कलर: सफेद
लकी नंबर: 8

तुला राशि (Libra)

करियर: काम की सराहना होगी, दिखावे से बचें.
बिजनेस: प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.
धन: खरीदारी के योग हैं.
शिक्षा: करियर संबंधी सलाह मिलेगी.
लव/पारिवारिक: संतुलन जरूरी है.
उपाय: मिठाई दान करें.
लकी कलर: नेवी ब्लू
लकी नंबर: 3

वृश्चिक राशि (Scorpio)

करियर: तनावपूर्ण और व्यस्त दिन रहेगा.
बिजनेस: निर्णय में जल्दबाजी से बचें.
धन: शॉपिंग में खर्च संभव है.
शिक्षा: पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्तता.
लव/पारिवारिक: संबंध मजबूत होंगे, धैर्य रखें.
उपाय: घरवालों की सेवा करें.
लकी कलर: बेंगनी
लकी नंबर: 5

धनु राशि (Sagittarius)

करियर: प्रमोशन के योग हैं.
बिजनेस: वाद-विवाद से बचें.
धन: रुका पैसा मिल सकता है.
शिक्षा: परीक्षा में सफलता संभव है.
लव/पारिवारिक: रिश्तों को लेकर सतर्क रहें.
उपाय: दुर्गा चालीसा पढ़ें.
लकी कलर: हरा
लकी नंबर: 2

मकर राशि (Capricorn)

करियर: स्थितियां अनुकूल रहेंगी.
बिजनेस: नई प्रॉपर्टी लेने की योजना बन सकती है.
धन: निवेश सोच-समझकर करें.
शिक्षा: मेहनत की जरूरत है.
लव/पारिवारिक: किसी की तबीयत बिगड़ सकती है.
उपाय: मंदिर में दान करें.
लकी कलर: क्रीम
लकी नंबर: 15

कुंभ राशि (Aquarius)

करियर: किसी को वित्तीय मदद कर सकते हैं.
बिजनेस: व्यापार में सलाह से लाभ होगा.
धन: फिजूलखर्ची से बचें.
शिक्षा: परिणाम पक्ष में हो सकते हैं.
लव/पारिवारिक: पुराने दोस्त से मुलाकात संभव.
उपाय: बच्चों को खिलौने दें.
लकी कलर: पीला
लकी नंबर: 13

मीन राशि (Pisces)

करियर: कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
बिजनेस: आर्थिक मदद की आवश्यकता महसूस हो सकती है.
धन: लाभ होगा, जोखिम से बचें.
शिक्षा: मेहनत बढ़ानी होगी.
लव/पारिवारिक: प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा.
उपाय: कुत्तों को बिस्किट खिलाएं.
लकी कलर: गोल्डन
लकी नंबर: 15

Also Read-फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

- Advertisement -
Patna
clear sky
37.3 ° C
37.3 °
37.3 °
40 %
4.6kmh
8 %
Sun
41 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
29 °
Close