31.8 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 11

Bhagalpur : भ्रष्टाचार-भारी महंगाई पर फूटा राजद का गुस्सा, तेजस्वी की यात्रा को लेकर बनी नई रणनीति

भ्रष्टाचार-भारी महंगाई पर फूटा राजद का गुस्सा
भ्रष्टाचार-भारी महंगाई पर फूटा राजद का गुस्सा.

Bhagalpur News: भागलपुर में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी मताधिकार अधिकार यात्रा को लेकर रूपरेखा तय की गयी. बैठक स्टेशन चौक स्थित एक होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और संयोजक जयप्रकाश नारायण यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, पूर्व मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी और रामविलास पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मताधिकार अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी और जनता में इसे लेकर व्यापक उत्साह है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास योजनाओं में गड़बड़ी, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न मिलने और कटाव प्रभावितों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है.

भ्रष्टाचार और अपराध पर जताई चिंता

बैठक में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि आम लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि देश निजीकरण की ओर बढ़ रहा है और संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है.

कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भागीदारी

बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इनमें डॉ तिरुपतिनाथ यादव, अरुण यादव, नितेश कुमार, रानी देवी, विक्रम मंडल, नटविहारी मंडल, अरविंद यादव, मो शहाबुद्दीन, संजय रजक, कन्हैया सिंह, कैलाश यादव, विवेक यादव, गौतम बनर्जी, अशोक यादव और नेहा कुमारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी.

इसे भी पढ़ें-

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

- Advertisement -

भागलपुर में 18 अगस्त से चलेगा ईवीएम जागरूकता रथ, मतदाता सीखेंगे मतदान की प्रक्रिया

18 अगस्त से चलेगा ईवीएम जागरूकता रथ
18 अगस्त से चलेगा ईवीएम जागरूकता रथ

Bhagalpur News: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक विशेष पहल शुरू की है. अब भागलपुर जिले के लोग सीधे ईवीएम और वीवीपैट का व्यवहारिक प्रदर्शन देख सकेंगे. इसके लिए 18 अगस्त से मोबाइल प्रदर्शन रथ की शुरुआत होगी, जो गांव-गांव और शहर के मोहल्लों तक पहुंचकर लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाएगा.

चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम

पहले चरण में 15 जुलाई से अनुमंडल स्तर पर डेमो सेंटर खोले जा चुके हैं, जहां इच्छुक मतदाता मशीनों का प्रयोग समझ पा रहे हैं. अब दूसरे चरण में चलंत रथ की तैनाती होगी. यह रथ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए हर मतदान केंद्र तक पहुंचेगा और आम मतदाता को ईवीएम व वीवीपैट का प्रयोग करना सिखाएगा.

इसे भी पढ़ें-वेतन बकाया और ईपीएफ गड़बड़ी से आक्रोशित सफाई मजदूर, 18 अगस्त को होगी वार्ता

विधानसभा क्षेत्रवार संचालन

बिहपुर क्षेत्र

  • नारायणपुर : 18–23 अगस्त
  • बिहपुर : 24–30 अगस्त
  • खरीक : 31 अगस्त–7 नवंबर

गोपालपुर क्षेत्र

  • रंगरा चक : 18–26 अगस्त
  • गोपालपुर : 27–31 अगस्त
  • इस्माइलपुर : 1–5 सितंबर

पीरपैंती क्षेत्र

  • कहलगांव : 18–30 अगस्त
  • पीरपैंती : 31 अगस्त–15 नवंबर

कहलगांव क्षेत्र

  • गोराडीह व कहलगांव : 18–28 अगस्त
  • सबौर : 29 अगस्त–3 सितंबर (यहां दो रथ तैनात रहेंगे)

भागलपुर शहरी क्षेत्र

  • 18–28 अगस्त और फिर 29 अगस्त से 7 नवंबर तक लगातार परिचालन

सुलतानगंज क्षेत्र

  • सुलतानगंज : 18 अगस्त–3 नवंबर
  • शाहकुंड : 4–15 नवंबर

नाथनगर क्षेत्र

  • नाथनगर : 18–25 अगस्त
  • जगदीशपुर : 26 अगस्त–5 नवंबर
  • सबौर : 6–13 नवंबर

1292 मतदान केंद्र होंगे कवर

जिले के सभी 1292 मतदान केंद्रों तक यह रथ पहुंचाया जाएगा. हर प्रखंड के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं, ताकि मतदाता सहज माहौल में ईवीएम और वीवीपैट का अभ्यास कर सकें और मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

इसे भी पढ़ें-

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

- Advertisement -

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा
NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

NCR Expressway : दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त) को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा की कनेक्टिविटी तेज हो गई है. अब एयरपोर्ट से सिंघु बॉर्डर तक की दूरी महज 40 मिनट में पूरी हो सकेगी, जबकि पहले यही यात्रा दो घंटे लेती थी.

दिल्ली और हरियाणा के बीच आवाजाही को सुगम बनाने वाले इन हाई-स्पीड कॉरिडोर्स पर करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इनके शुरू होने से न केवल एनसीआर, बल्कि अन्य राज्यों से राजधानी आने-जाने का सफर भी आरामदायक और तेज हो जाएगा. लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे.

नई राहों से बदल जाएगी NCR की तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल देंगी. द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव लगभग 25 फीसदी कम हो गया है. अब एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाला समय बहुत घट गया है.

सीएम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व देश को नई दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर मैं यह अनुभव कर सकती हूं कि पीएम मोदी दूरदर्शी सोच रखते हैं. उनकी नीतियां सुनिश्चित करती हैं कि हर राज्य समान भागीदार बने और हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे. वे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं.”

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा NCR Expressway 2
NCR Expressway

चार हिस्सों में बंटा द्वारका एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे को चार पैकेजों में बांटकर तैयार किया गया है. गुरुग्राम क्षेत्र के दो पैकेजों का निर्माण एलएंडटी कंपनी ने किया, जबकि दिल्ली के दो पैकेज जय कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने पूरे किए.

  • पहला पैकेज खेड़कीदौला टोल प्लाजा से बसई-धनकोट तक 8.76 किलोमीटर लंबा है.
  • दूसरा पैकेज बसई-धनकोट से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक 10.2 किलोमीटर का है.
  • दिल्ली हिस्से में पहला पैकेज गुरुग्राम सीमा से बिजवासन तक 4.20 किलोमीटर का है.
  • दूसरा पैकेज बिजवासन से महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति तक 5.90 किलोमीटर का है.

कुल 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में पड़ता है. लगभग 23 किलोमीटर लंबा भाग एलिवेटेड है और करीब 4 किलोमीटर भूमिगत सुरंग के रूप में बनाया गया है. पालम एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 3.6 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है, जिससे यातायात काफी सहज हो जाएगा.

दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक से निर्माण

द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे है. इसका एलिवेटेड हिस्सा सिंगल पिलर टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. निर्माण में दो लाख एमटी स्टील लगाया गया है, जो एफिल टावर की तुलना में 30 गुना अधिक है. इसके अलावा, 20 लाख सीयूएम कंक्रीट का इस्तेमाल हुआ है, जो बुर्ज खलीफा में प्रयुक्त कंक्रीट से छह गुना अधिक है.

इस परियोजना के दौरान 12 हजार से अधिक पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया गया. उद्देश्य साफ है—दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर दबाव कम करना और यात्रियों को सुरक्षित, तेज और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का अनुभव देना.

यूईआर-दो के बारे में ये भी जानिए

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा NCR Expressway 3
NCR Expressway
  • वर्ष 2000 में दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया था.
  • यह 27 फ्लाईओवर, 26 छोटे पुल और 17 सबवे से सुसज्जित एक्सप्रेसवे है.
  • यह एक एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे है, जिसमें चौराहों पर ऊंचे फ्लाईओवर और स्थानीय यातायात के लिए अलग सर्विस लेन हैं.
  • इसे ग्रीन रोड के रूप में भी विकसित किया गया है। इसमें गाजीपुर लैंडफिल से 20 लाख टन कचरे का उपयोग किया गया है.
  • यह ई-हाईवे बनने वाले पहले राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है। इसके ऊपर ई-बसों, ई-ट्रालियों और ई-कारों को चलाने की योजना है.

UER-II: दिल्ली का तीसरा रिंग रोड

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) 75.71 किलोमीटर लंबा 6-लेन का एक्सप्रेसवे है. इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड भी कहा जा रहा है. यह बवाना, नरेला, कंझावला, मुंडका, द्वारका, सोनीपत, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ जैसे कई अहम इलाकों को जोड़ता है. साथ ही इसे द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से भी कनेक्ट किया गया है.

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की ट्रैफिक समस्या को कम करना और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है. इनर रिंग रोड और आउटर रिंग रोड को जोड़ते हुए यह नया रिंग रोड एनसीआर की रीढ़ की हड्डी बनने जा रहा है.

लॉजिस्टिक हब बनने की ओर NCR

UER-II से जुड़े इलाकों में आने वाले वर्षों में बड़ा लॉजिस्टिक हब विकसित होने की संभावना है. वर्ष 2000 के दिल्ली मास्टर प्लान 2021 में इसे तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया था. इस हाईवे पर 27 फ्लाईओवर, 26 छोटे पुल और 17 सबवे बनाए गए हैं.

ग्रीन रोड और ई-हाईवे की ओर कदम

UER-II को ‘ग्रीन रोड’ की अवधारणा के साथ विकसित किया गया है. गाजीपुर लैंडफिल से 20 लाख टन कचरे का उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है. इसे देश के पहले ई-हाईवे के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जहां ई-बस, ई-ट्रॉली और ई-कारें दौड़ेंगी.

NCR के लिए ऐतिहासिक दिन

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा NCR Expressway 4
NCR Expressway

दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी की नई राह खुली है. खासकर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच यात्रा का समय अब आधा से भी कम हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे एनसीआर का आर्थिक और सामाजिक विकास और तेज होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का ये नया दौर देश को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने का प्रतीक है. उन्होंने भरोसा जताया कि ये सड़कें सिर्फ रास्ते नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई तक ले जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

Muzaffarpur: रील्स बनाते समय हादसा, बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

एडीएम की अहम समीक्षा बैठक 3 सितंबर को
एडीएम की अहम समीक्षा बैठक 3 सितंबर को

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. रील्स बनाते समय दो बाइक टकरा गईं और अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी. एनएच-722 रेवा रोड स्थित मुंगौली मस्जिद चौक पर हुई इस दुर्घटना में साइकिल सवार अखिलेश कुमार (35), निवासी गोपीनाथपुर दोकरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार रील्स बनाते हुए तेज गति से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. अचानक दोनों बाइक भिड़ गईं और साइकिल सवार मजदूरी कर घर लौट रहे अखिलेश को टक्कर मार दी. पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी सरैया भेजा, जहां से उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घायलों की हालत गंभीर

चारों घायलों की पहचान पताही गांव के युवकों के रूप में हुई है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक और साइकिल को जब्त कर लिया है.

इलाके में दहशत और आक्रोश

इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय लोग सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.

इसे भी पढ़ें-

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस; टिकट की मारामारी से मिलेगी राहत, कब से चलेगी?

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

- Advertisement -

Muzaffarpur: सरैया हॉल्ट स्टेशन से 4120 रुपये की चोरी, 10 बदमाश फरार

एडीएम की अहम समीक्षा बैठक 3 सितंबर को
एडीएम की अहम समीक्षा बैठक 3 सितंबर को

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सरैया हॉल्ट स्टेशन पर शनिवार को टिकट काउंटर से 4120 रुपये चोरी हो गए. घटना ने रेलवे काउंटर संचालकों में चिंता और इलाके में सनसनी फैला दी. सरैया प्रखंड के रुपौली गांव निवासी श्याम कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह 11:30 बजे काउंटर का शटर बंद कर पानी पीने गया था. इसी दौरान टूटी खिड़की से चोरों ने उनका बैग चोरी कर लिया. जब श्याम कुमार लौटे, तो देखा कि करीब 10 बदमाश रेलवे लाइन पार करते हुए भाग रहे हैं.

शोर मचाने पर चोरों ने टिकट और बैग प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया और रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस ने नामजद अपराधियों पवन कुमार और राजन कुमार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है.

घटना के बाद कार्रवाई शुरू

थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि काउंटर संचालक ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

स्थानीय सुरक्षा और चेतावनी जारी

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. स्थानीय लोगों और काउंटर संचालकों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस; टिकट की मारामारी से मिलेगी राहत, कब से चलेगी?

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar News: बरौनी स्टेशन पर हादसा; किशोर की ट्रेन से दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

बरौनी स्टेशन पर हादसा
बरौनी स्टेशन पर हादसा

Bihar News: बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 16 वर्षीय किशोर दुर्गेश साह की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके में मातम और सदमे की लहर फैला दी. बेगूसराय के नगर परिषद वार्ड-08 निवासी दुर्गेश साह, मिठ्ठू साह के पुत्र थे. हादसा इतना गंभीर था कि किशोर का शव दो हिस्सों में बंट गया. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोग और परिजन सदमे में हैं और रेलवे ने आसपास सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी जारी की है.

CCTV फुटेज की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोर ट्रैक पर क्यों आया और किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया. परिजनों से पूछताछ के साथ घटनास्थल और CCTV फुटेज की जांच जारी है.

इलाके में कोहराम और सुरक्षा व्यवस्था टाइट

परिवार और स्थानीय लोग हादसे से गहरे सदमे में हैं. रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दुर्घटना की असल वजह सामने आने की कोशिश जारी है.

इसे भी पढ़ें-

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस; टिकट की मारामारी से मिलेगी राहत, कब से चलेगी?

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

- Advertisement -

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस; टिकट की मारामारी से मिलेगी राहत, कब से चलेगी?

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस

Bihar Train News: पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रही है. रेलवे की योजना के तहत पटना-पूर्णिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, जबकि पटना-जंक्शन से नई दिल्ली और पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच अमृत भारत ट्रेन परिचालित होगी. ये ट्रेन अगले साल मार्च तक मिलेगी. यात्रियों की सुविधा और टिकट की मारामारी को कम करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है.

सीमांचल के लोग अब कटिहार की बजाय पूर्णिया से सीधे वंदे भारत ट्रेन पकड़ सकेंगे. गया-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हावड़ा और सहरसा-नई दिल्ली के रूट पर भी सर्वे किया जा रहा है. सर्वे और अनुमोदन के बाद ट्रेन परिचालन मार्च तक शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

पूर्णिया और सीमांचल के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से इलाके के लोगों को पटना तक सीधे सफर की सुविधा मिलेगी. इससे टिकट की मारामारी और भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

अन्य रूटों का सर्वे

पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि गया-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हावड़ा और सहरसा-नई दिल्ली के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी की जा रही है. सर्वे के बाद नई ट्रेन सेवाओं को मार्च तक शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bihar Crime: वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां
वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां

Bihar Crime News : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार और उनकी टीम सुरक्षित रही, लेकिन वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी.

गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की. पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार अपराधी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन छापेमारी से उनका प्रयास नाकाम हो गया. घटना पातेपुर थाने से महज डेढ़ सौ मीटर दूर हुई. SSP स्तर से मॉनिटरिंग जारी है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पिछली मुठभेड़ का असर

गुरुवार को चिंतामणपुर में हुई मुठभेड़ में STF का जवान घायल हुआ था और कुख्यात अपराधी अरविंद सहनी की मौत हुई थी. तीन दिन के भीतर थानाध्यक्ष पर हुई फायरिंग यह दर्शाती है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

- Advertisement -

दिल्ली में PM मोदी करेंगे 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, NCR में आवाजाही होगी आसान

दिल्ली में अर्बन एक्सटेंशन (यूईआर-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होगा.
दिल्ली में अर्बन एक्सटेंशन (यूईआर-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होगा.

Dwarka Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अर्बन एक्सटेंशन (यूईआर-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं से एनसीआर में आवाजाही तेज और माल ढुलाई आसान होगी. यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है. ये परियोजनाएँ न केवल दिल्ली के भीतर बल्कि एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगी. उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री रोहिणी के सेक्टर-37 में आयोजित कार्यक्रम में रोड शो और जनसभा में शामिल होंगे.

यूईआर-2 राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (अलीपुर) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए यशोभूमि के पास द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. इसके निर्माण में लगभग 5360 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

एनसीआर में यातायात और समय में होगा सुधार

इस नए एक्सप्रेसवे से सिंघु बॉर्डर से आइजीआई एयरपोर्ट केवल 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा, जबकि पहले यह यात्रा दो घंटे तक लेती थी. इनर और आउटर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा. मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढ़ी चौक, धौला कुआं और एनएच-9 पर जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी.

मल्टी मोडल कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय राजमार्ग से होगा जुड़ाव

यूईआर-2 को दिल्ली-चंडीगढ़, द्वारका एक्सप्रेसवे और अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया है. यह अलीपुर में एनएच-44 (श्रीनगर-कन्याकुमारी), बहादुरगढ़ में एनएच-9 (फाजिल्का से उत्तराखंड), महिपालपुर में एनएच-48 (दिल्ली-चेन्नई) से जुड़ता है. इसके अलावा दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, केएमपी, गुरुग्राम-रेवाड़ी और गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग से भी सीधा कनेक्शन है.

गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग सीधे दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है. इस कनेक्शन से माल ढुलाई और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

कितना किलोमीटर लंबा है द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड?

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड 10.1 किलोमीटर लंबा है. इसमें यशोभूमि, मेट्रो ब्लू लाइन, आरेंज लाइन, निर्माणाधीन बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो को मल्टी मोडल कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.

इस परियोजना के निर्माण में करीब 5360 करोड़ रुपये की लागत लगी है. उद्घाटन के बाद बाहरी दिल्ली के लोग आसानी से शहर के अन्य हिस्सों तक पहुंच पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-रविवार को निर्वाचन आयोग बुलाएगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोट चोरी आरोपों का देगा जवाब

बाहरी दिल्ली और ग्रामीण इलाकों के लिए सुविधा

यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से कंझावला, मुबाकरपुर, बवाना, नरेला, मुंडका, रोहिणी, समयुपर बादली, किराड़ी और आसपास के ग्रामीण इलाके दिल्ली के अन्य हिस्सों से सीधे जुड़े होंगे.

नरेला और बवाना में बने डी.डी.ए फ्लैट्स तक भी पहुंचने में आसानी होगी. इस परियोजना से दैनिक आवागमन के समय में कमी आएगी और लोगों की जीवन गुणवत्ता बेहतर होगी.

आर्थिक और औद्योगिक लाभ

इन दो परियोजनाओं से माल ढुलाई सुगम होगी और औद्योगिक क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. बवाना, नरेला और बहादुरगढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को लिंक रोड से जोड़ने से निवेशकों और व्यापारियों को फायदा मिलेगा.

यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण एनसीआर में लॉजिस्टिक्स, परिवहन और व्यवसायिक गतिविधियों में नया आयाम जोड़ेगा. इससे रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे.

उद्घाटन कार्यक्रम का विवरण

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:30 बजे रोहिणी सेक्टर-37 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले वे मुंडका में रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. उद्घाटन के साथ ही सड़क परियोजनाएँ पूरी तरह से जनता के लिए चालू हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

Bihar: राहुल-तेजस्वी की 16 दिन की 1300KM वोटर यात्रा शुरू, 25 जिलों में सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी

अपनी संभावनाओं की जमीन को सींचने के लिए आज से यात्रा पर निकल रहे राहुल-तेजस्वी
अपनी संभावनाओं की जमीन को सींचने के लिए आज से यात्रा पर निकल रहे राहुल-तेजस्वी

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध और जन-जागरूकता के लिए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा रविवार को शुरू की है. इस अभियान के जरिए वे सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

यात्रा सासाराम से शुरू हुई और 16 दिनों के भीतर 25 जिलों को पार करते हुए पटना में गांधी मैदान में रैली के साथ इसका समापन होगा. इस दौरान राहुल-तेजस्वी का उद्देश्य जनता के बीच अपने जनाधार को मजबूत करना है. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महागठबंधन के प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में यह यात्रा विशेष महत्व रखती है.

यात्रा के दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता और भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे. यात्रा में तीन ब्रेक के दिन (20, 25 और 31 अगस्त) शामिल हैं, जिन दिनों राहुल बिहार से बाहर रहेंगे. बाकी लगभग 13 दिन वे बिहार में ही रहेंगे.

यात्रा का राजनीतिक महत्व

राहुल गांधी की राजनीति में लगातार इतने दिनों तक बिहार में रहना पहली बार है. इससे स्पष्ट है कि महागठबंधन के लिए बिहार की सियासी स्थिति कितनी अहमियत रखती है. यात्रा का फोकस जनता के मताधिकार और SIR के मुद्दे को उजागर करने के साथ-साथ महागठबंधन की सियासी ताकत को बढ़ाने पर है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के 17 दल चुनावी दौड़ से बाहर, ECI ने लिया बड़ा फैसला

तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के लिए अभियान गीत भी लॉन्च किया, जिसमें बिहार विजय की कामना को लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया. 16 दिनों के दौरान राहुल-तेजस्वी दक्षिण बिहार से शुरू होकर उत्तर बिहार का भ्रमण करेंगे और पटना में रैली के जरिए अपनी यात्रा का समापन करेंगे.

यात्रा के दौरान मुद्दे और संवाद

यात्रा में शामिल जत्थे जनता से मिलकर SIR सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर फीडबैक लेंगे. जनता की राय जानने के बाद महागठबंधन के साझा संकल्प-पत्र में इन मुद्दों को स्थान दिया जाएगा. इसके अलावा इस अभियान के दौरान स्थानीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी जनता के सामने रखा जाएगा.

यात्रा के प्रमुख रूट और जिले

यात्रा में कुल 25 जिलों को कवर किया जाएगा: रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपलागंज, सिवान, सारण, भोजपुर और पटना.

मुख्य रूट:

17 अगस्त: सासाराम, डेहरी ऑन सोन, रोहतास

18 अगस्त: कुटुम्बा, औरंगाबाद, देव, गुरारू

19 अगस्त: पुनामा वजीरगंज, गया, नवादा, बरबीघा

20 अगस्त: ब्रेक

21 अगस्त: तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होकर मुंगेर

22 अगस्त: चंदरबाग चौक मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर

23 अगस्त: बरारी, कुरसेला से कोढ़ा और कटिहार होकर पूर्णिया

24 अगस्त: खुश्कीबाग, पूर्णिया से चांदनी चौक, अररिया होकर नरपतगंज

25 अगस्त: ब्रेक

26 अगस्त: हुसैन चौक, सुपौल से फुलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा

27 अगस्त: गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतामढ़ी

28 अगस्त: रीग रोड, सीतामढ़ी से मोतिहारी होकर पश्चिमी चंपारण

29 अगस्त: बेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंज होकर सिवान

30 अगस्त: छपरा से आरा

31 अगस्त: ब्रेक

1 सितंबर: पटना में गांधी मैदान रैली और समापन

यात्रा का रणनीतिक महत्व

इस यात्रा के माध्यम से राहुल-तेजस्वी महागठबंधन के लिए बिहार में जनाधार मजबूत करने की कोशिश करेंगे. विशेष तौर पर वे उन इलाकों में जनता से संवाद करेंगे, जहां पिछले चुनावों में गठबंधन के प्रदर्शन बेहतर रहे थे. यात्रा के दौरान जनता के सुझाव और मांगें महागठबंधन की भविष्य की रणनीति और साझा संकल्प-पत्र में शामिल किए जाएंगे.

यात्रा का यह मॉडल राजनीतिक संगठन के लिए जन-संपर्क और जमीन पर पैठ बनाने का प्रभावी तरीका माना जा रहा है. महागठबंधन ने यात्रा की सफलता के लिए पूरे संसाधन और तैयारी को जुटाया है.

इसे भी पढ़ें-

तेजप्रताप ने पहनी पीली टोपी, बनाई नई पार्टी, बोले– अब महुआ से दिखेगा असली खेल

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी की तैयारी, अनुष्का होंगी राजनीतिक सफर की साझीदार

RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक, चुनाव से जुड़ा हर फैसला उन्हीं के हाथों में

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
67 %
3.3kmh
100 %
Sat
30 °
Sun
35 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Close