Bihar News: बिहार में वज्रपात से एक जगह किशोरी और दूसरी जगह किसान की गई जान

Bihar News:बिहार में व्रजपात से दो लोगों की मौत होने की खबर है. दोनों घटनाओं से इलाकों में शोक की लहर है. नालंदा में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुधवार की शाम वज्रपात की घटना हुई. एक जगह पर खेत देखने गए युवक की मौत हो गई, तो दूसरी ओर चपेट में आकर एक किशोरी ने दम तोड़ दिया.

खेत से नहीं लौटने पर होने लगी खोजबीन

वज्रपात की पहली घटना सरडीहा पंचायत के जमुनिया गांव वार्ड संख्या चार मुसहरी टोला की है. यहां 35 वर्षीय अजय सादा की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. वह गांव के ही सुगारथ सादा का पुत्र था. परिजनों के अनुसार, अजय बुधवार शाम अपने खेत को देखने गया था. काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजन खेत की ओर गए, जहां वह अचेत अवस्था में गिरा मिला. उसके कपड़े जले हुए थे और शरीर पर भी जलने के निशान थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों की मदद से अजय को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मुखिया सुमन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ आर्थिक सहायता भी की. उन्होंने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें

गांव में मातम

दूसरी घटना सोनपुरा गांव वार्ड संख्या सात की है, जहां 15 वर्षीय निशु कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई. वह अनिल यादव की पुत्री थी और शाम के समय घर के पास ही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जान चली गई.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: