24.5 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Bihar News: बिहार के भागलपुर में इस तारीख से तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आगाज, डीएम दिया टास्क

BIhar News: तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता स्थल सैंडिस कंपाउंड मैदान का समतलीकरण के साथ पर्याप्त संख्या में शौचालय, बैरिकेडिंग पंडाल वगैरह की व्यवस्था करने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया गया. जिला अधिकारी ने इंडोर स्टेडियम का रंग रोगन, ऐसी लगाने, टॉयलेट जनरेटर सेट आदि अधिष्ठापन कार्य 22 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिया गया.

Bihar News : बिहार के भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता होने जा रहा है. इसकी शुरूआत 04 मई से होगी और 15 मई तक चलेगी. इसमें राष्ट्रीय स्तार के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भागलपुर डीएम ने शनिवार को समीक्षा भान में बैठक की है और सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को टास्त दिया गया. खिलाड़ियों को आवासन एवं भोजन की सुविधा बेहतर ढंग से हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता स्थल सैंडिस कंपाउंड मैदान का समतलीकरण के साथ पर्याप्त संख्या में शौचालय, बैरिकेडिंग पंडाल वगैरह की व्यवस्था करने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया गया. जिला अधिकारी ने इंडोर स्टेडियम का रंग रोगन, ऐसी लगाने, टॉयलेट जनरेटर सेट आदि अधिष्ठापन कार्य 22 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिया गया.

रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर खिलाड़ियों को किया जायेगा रिसीव

खिलाड़ियों को स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर रिसीव किया जायेगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. खिलाड़ियों को शहर के प्रमुख होटल में ठहराया जाएगा. होटल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कमेटी के माध्यम से करने की बात कही गयी. वहीं, महिला खिलाड़ियों को विशेष सुरक्षा के लिए महिला पदाधिकारी एवं महिला पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति की जायेगी और इसके लिए डीएम ने निर्देशित किया. खिलाड़ियों को नाश्ता, भोजन एवं रात का खाना होटल में ही मेनू के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पर्याप्त संख्या में बस एवं छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने का निर्देश

जिला परिवहन पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में बस एवं छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए, ताकि आने वाले खिलाड़ियों एवं अतिथियां को सुगमता पूर्वक स्टेशन से होटल एवं होटल से खेल मैदान तक लाया जा सके.
सिविल सर्जन भागलपुर एवं अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल भागलपुर को खेल मैदान में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया, जिसमें फिजिशियन के साथ-साथ फिजियोथैरेपिस्ट एवं ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भी सम्मिलित हो. किसी तरह की आकस्मिकता से निपटने के लिए एक सघन चिकित्सा कक्ष को हमेशा तैयार रखने का निर्देश चिकित्सा विभाग को दिया गया.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल एवं आवासन स्थल पर पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। नगर पुलिस अधीक्षक भागलपुर को खिलाड़ियों को सुरक्षा के व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए.
सभी खिलाड़ियों के वाहन के साथ के साथ एक पुलिस बल का स्काउट भी साथ में चलेंगे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या खिलाड़ियों को नहीं मिले।प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारु ढंग से हो ताकि खिलाड़ियों को बेवजह जाम की समस्या से सामना नहीं करना पड़े.

नगर आयुक्त को प्रतियोगिता के एक सप्ताह पूर्व से संपूर्ण शहर की साफ सफाई पानी का छिड़काव, शहर के विभिन्न नालियों का सफाई करने का निर्देश दिए गए. नगर निगम एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालय एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गई.

जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर पर्याप्त संख्या में स्थानीय वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन कराएंगे साथ ही आने वाले खिलाड़ी किस ट्रेन से आ रहे हैं और किस स्टेशन पर आएंगे और उनका प्रस्थान डेट कब हो सारी जानकारी रखेंगे और खिलाड़ियों को पदाधिकारी भी ब्रीफिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए कार्य को संपादन करेंगे.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
51 %
3.1kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
40 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close