- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की अब साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा. इस निर्णय से न सिर्फ सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे कम से कम 80 महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा. यह पहल महिलाओं के लिए स्थायी रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठाई थी. इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया है.
फिलहाल 97 दीदियां अस्पतालों और आवासीय विद्यालयों में कर रहीं हैं सफाई का कार्य
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने जानकारी दी कि वर्तमान में भागलपुर सदर अस्पताल, नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल अस्पतालों, तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय परिसरों में कुल 97 जीविका दीदियां साफ-सफाई के कार्य में संलग्न हैं. उनके नियमित कार्य से इन परिसरों में स्वच्छता बनी रहती है, जिससे मरीजों एवं छात्रों को बेहतर वातावरण मिल रहा है.
अब इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा. इस निर्णय से 80 से अधिक जीविका दीदियों को सीधा रोजगार मिलेगा, वहीं संकुल स्तरीय संघों की आय में भी वृद्धि होगी.
महिला संवाद कार्यक्रमों से मिली प्रेरणा
महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं को सीधे जानने के लिए भागलपुर जिले में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज जिले के 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. अब तक जिले भर में कुल 1010 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है, जिसमें 2,16,220 महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हैं.
इन संवादों में महिलाएं न सिर्फ अपनी समस्याएं रख रही हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं से मिले लाभ साझा करते हुए अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सरकार द्वारा लिए जा रहे महिला हितैषी फैसलों की सराहना की है और नीति-निर्माण में अपनी भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें-
- तबादलों के भंवर में फंसा नगर निगम, नगर आयुक्त फिर बदले, शुभम कुमार को मिली जिम्मेदारी
- पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट; डॉक्टरों पर बंधक बनाने का आरोप
- कांवरियों के लिए खुशखबरी; सुलतानगंज-बाबाधाम मार्ग होगा चौड़ा, यात्रा बनेगी सुगम
- अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक से SRH ने LSG को 6 विकेट से हराया, लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर