Bhagalpur News : भागलपुर में नाथनगर के पश्चिमी हिस्से में बिजली आपूर्ति को स्थायी समाधान देने के लिए नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए एनविल कंपनी का चयन कर आदेश जारी कर दिया गया है. अब जमीन मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर के प्रोजेक्ट प्रभारी सहायक अभियंता ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी नाथनगर का पूरा भार टीएनबी कॉलेज उपकेंद्र पर है. नया उपकेंद्र शुरू होने के बाद वहां का लोड आधा रह जाएगा. इससे करीब तीन दर्जन मोहल्लों में बार-बार होने वाली ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज जैसी समस्या से राहत मिलेगी.
जमीन चयन के लिए तीन विकल्प सामने आए थे. पहले चंपा नदी किनारे और पथ निर्माण विभाग की जमीन देखी गई, लेकिन जलभराव और जगह की कमी के कारण दोनों प्रस्ताव खारिज कर दिए गए. अब सुखराज राय हाई स्कूल की करीब 600 वर्गमीटर जमीन को अंतिम रूप दिया गया है. शिक्षा विभाग से स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी.
कंपनी ने दिसंबर तक निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य तय किया है. उपकेंद्र के चालू होने के बाद पश्चिमी इलाके की बिजली व्यवस्था स्थिर होगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-
घंटाघर में निगम बनाएगा दुकान, चौक-चौराहों पर लगायेगा तिरंगा लाइट, दुर्गापूजा पर सख्ती
नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा
भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल