Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर के शाहजंगी पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ी. मकान से सटे 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए. घटना के बाद विभागीय अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

हादसे में तीन झुलसे, दो की हालत गंभीर

हादसे में झुलसे लोगों की पहचान तमन्ना परवीन, बीबी सोनम और मोहम्मद रकीब के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, दो की हालत गंभीर है. सभी को स्थानीय डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी बगल के मकान में इसी तरह की घटना हुई थी. तब भी बिजली विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन निरीक्षण तक नहीं किया गया.

अधिकारी बोले- जानकारी नहीं, तबीयत खराब है

घटना को लेकर जब अलीगंज विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ अभिषेक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारे पेट में दर्द है… स्टोन हो गया है… जानकारी नहीं है… पता करके बताएंगे.” अधिकारी के इस बयान से लोगों का गुस्सा और भड़क गया है.

पंचायत के कई इलाकों में करंट का खतरा

ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत में कई स्थानों पर 11000 वोल्ट के जर्जर तार मकानों से सटे हुए हैं. इससे रोजाना खतरे की आशंका बनी रहती है. लोगों ने आशंका जताई कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

विरोध की तैयारी में ग्रामीण

घटना के बाद पूरे इलाके में नाराजगी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग ने जल्द सुधार कार्य नहीं शुरू किया, तो वे आंदोलन करेंगे और कार्यालय का घेराव भी होगा.

आपूर्ति लाइन सुधार छोड़ छापेमारी पर फोकस, फिर भी नतीजा शून्य

अलीगंज विद्युत सब डिवीजन में इंजीनियरों का ध्यान बिजली आपूर्ति सुधारने के बजाय छापेमारी पर केंद्रित है. हर दिन मीटर चेकिंग और बिजली चोरी पकड़ने की टीम निकल रही है, लेकिन इन कार्रवाइयों का प्रभाव नगण्य है.

एफआईआर और जुर्माना की संख्या बेहद कम है, जबकि दूसरी ओर ट्रिपिंग, ओवरलोड और जर्जर तार जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग अगर आपूर्ति लाइन सुधार पर गंभीरता दिखाए, तो वास्तविक राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

अन्य संबंधित खबरें: