Bihar: पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली को लेकर राज्यभर के कर्मचारी अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन की ओर से रविवार को एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए पटना में आयोजित की जाने वाली रैली की तैयारी और उससे पहले राज्य के कम-से-कम 10 प्रमुख स्थानों पर छोटे-छोटे कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर रणनीति तय करना था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि चुनावी वर्ष में पुरानी पेंशन की मांग को मजबूती से उठाने के लिए राज्यभर में लगातार कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अगले सप्ताह प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों की समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी.
प्रदेश महासचिव शशि भूषण ने पटना में प्रस्तावित रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि एनपीएस और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कर्मचारियों के भविष्य के लिए नुकसानदेह हैं. इसलिए यह रैली केवल विरोध नहीं, बल्कि एक मजबूत जनदबाव बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगी.
बैठक में अजीत भगत, धर्मवीर चौधरी, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य सदस्य भी शामिल हुए.