Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया के भवानीपुर गांव में गुरुवार रात डबल मर्डर की वारदात से इलाके में दहशत है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में दो युवकों को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया. वारदात नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर काली मंदिर के समीप की है. दो दोस्तों में गोलीबारी की घटना होने के बाद दोनों की मौत इलाज के दौरन अस्पताल में हो गई. मृतक की पहचान भवानीपुर गांव के ही रहने वाले करण पोद्दार और एक 14 वर्षीय नाबालिक शुभम कुमार मिश्रा उर्फ सोनू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना होने के बाद एक दूसरे पर गोली चलाया गया. पुलिस की टीम इस मामले में छानबीन कर रही है. घटनास्थल को लेकर भी फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपसी विवाद में चली गोली

मिली जानकारी के अनुसार शुभम और करण के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी. गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों काली स्थान मंदिर के पास बातचीत कर रहे थे, जहां विवाद बढ़ गया और मारपीट के बाद गोलियां चल गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर कुछ और लोग भी मौजूद थे और कार से आए युवकों के साथ मिलकर विवाद शुरू हुआ.

गांव में तनाव

किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर आसपास के कई थानों की पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है. लोग घरों में सहमे हुए हैं. यानी, वारदात के बाद भवानीपुर गांव में तनाव जारी है.

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

एसडीपीओ ओमप्रकाश के अनुसार दोनों युवकों की मौत हो चुकी है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: