Hul Diwas 2025 Clash: हूल दिवस पर 30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प के मामले में गोड्डा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गोड्डा एसपी मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सोमवार देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार लोगों में जमशेदपुर निवासी भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार और ओडिशा निवासी उसका चालक गणेश मंडल शामिल है. दोनों के पास से तीन देसी कट्टा, धोती और साड़ी बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार, दोनों बीते 20 जून से आसपास के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर धोती-साड़ी के साथ हथियार बांट रहे थे और कार्यक्रम के दिन उपद्रव फैलाने की कोशिश कर रहे थे.
गोड्डा पुलिस ने हथियार के साथ पकड़े आरोपित
गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर हुई हिंसक झड़प के मामले में साहिबगंज में एफआईआर दर्ज है. जांच में सामने आया कि सुधीर कुमार और गणेश मंडल कार्यक्रम से पहले इलाके में सक्रिय थे और ग्रामीणों को उकसाने का काम कर रहे थे. दोनों को गोड्डा नगर, मुफस्सिल और सुंदरपहाड़ी थाने की संयुक्त टीम ने पकड़ा.
इनके पास से तीन देसी कट्टा, धोती और साड़ी मिली है. सुधीर कुमार भाजपा जमशेदपुर का सोशल मीडिया प्रभारी है. पुलिस उसके पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से संबंधों की भी जांच कर रही है.
एसपी ने कहा कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन अभी वे फरार हैं. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी जेपीएन चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार