Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर SSP हृदय कांत ने बड़ी कार्रवाई की है. सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित दो पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर किया है. उन्होंने लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की है.

एसएसपी की ओर से सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर संजय कुमार और दारोगा बबलू पंडित को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, उक्त दोनों के अलावा विधि-व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग के लिए 34 पदाधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया है.

शहरी और ग्रामीण इलाके में पदस्थापित पदाधिकारियों स्थानांतरण किया गया हैं. कई को थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

एसएसपी द्वारा उक्त सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लूट कांड के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

लूटकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया चौक के समीप हथियार के भय दिखा कर एवं गोली फायर कर बाइक लूट कांड के मामले में पुलिस ने कटिहार जिला के बकिया सुखाय निवासी अनीश कुमार यादव को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा है.

पीरपैंती थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित अपने दोस्त तड़वा दुलदुलिया निवासी को गोली फायरिंग कर बाइक लूटने की जानकारी दी थी. उसके दोस्त को पुलिस ने पूछताछ की. दोस्त द्वारा मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अनुसार उक्त आरोपित को रिफातपुर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छिनतई की गई बाइक भी बरामद कर लिया जाएगा.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: