Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: मजदूरी बिना 45 दिन से झाड़ू उठा रहे सफाईकर्मी, अब भूख से टूट रहा है हौसला

Bhagalpur News: मजदूरी बिना 45 दिन से झाड़ू उठा रहे सफाईकर्मी, अब भूख से टूट रहा है हौसला

0
Bhagalpur News: मजदूरी बिना 45 दिन से झाड़ू उठा रहे सफाईकर्मी, अब भूख से टूट रहा है हौसला
लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट

Bhagalpur News: नगर निगम भागलपुर के सैकड़ों सफाईकर्मियों को पिछले 45 दिनों से मजदूरी नहीं मिली है, जिससे उनकी आर्थिक हालत बदतर हो गयी है. रोजाना की मजदूरी पर निर्भर ये सफाईकर्मी अब दो जून की रोटी के लिए मोहताज हो गये हैं. कई के घरों में राशन खत्म हो चुका है और बच्चों की पढ़ाई, इलाज जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं. इसके बावजूद ये कर्मी रोज नगर की सफाई में लगे हुए हैं. बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में इन्होंने नगर निगम से गुहार लगाई है.

उनका कहना है कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो कुछ लोगों की जान पर बन सकती है. संगठन ने मांग की है कि एजेंसियों के पास जो बकाया राशि रुकी हुई है, वह तुरंत जारी की जाये ताकि मजदूरों को राहत मिल सके.

भुखमरी की कगार पर सफाईकर्मी, फिर भी कर रहे हैं काम

नगर निगम से मजदूरी न मिलने के बावजूद सफाईकर्मी नियमित रूप से शहर की सफाई कर रहे हैं. मजदूरों ने कहा कि उनके पास अब खाने तक के पैसे नहीं हैं. कई परिवारों में बच्चों को भूखा सोना पड़ रहा है. कुछ मजदूरों का कहना है कि वे कर्ज लेकर राशन खरीद रहे हैं, लेकिन अब दुकानदार भी उधारी नहीं दे रहे हैं.

नये नगर आयुक्त से बंधी उम्मीदें

सफाईकर्मियों ने कहा कि नये नगर आयुक्त के आने से उन्हें कुछ उम्मीद जगी है, लेकिन मौजूदा हालात में और इंतजार करना मुश्किल है. उनका कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. संघ के नेताओं ने एडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त से बातचीत में तुरंत भुगतान की मांग रखी है.

छह महीने की डिफरेंस राशि भी अटकी

बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ ने बताया कि अक्टूबर 2024 में सफाई एजेंसियों ने मजदूरी बढ़ाई थी, जिसका लाभ अप्रैल 2025 से लागू किया गया. लेकिन बढ़ी हुई मजदूरी की छह महीने की डिफरेंस राशि अब तक भुगतान नहीं हुई है. यह राशि एजेंसियों के पास पड़ी हुई है. संघ का कहना है कि इस पैसे को मजदूरों को तत्काल दिलवाया जाये ताकि उनकी परेशानी कुछ कम हो.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version