Home HelloCities24 स्पेशल AC फुल टाइम चलाएं और बिजली बिल की टेंशन छोड़ें, बस अपनाएं यह स्मार्ट फॉर्मूला

AC फुल टाइम चलाएं और बिजली बिल की टेंशन छोड़ें, बस अपनाएं यह स्मार्ट फॉर्मूला

0
AC फुल टाइम चलाएं और बिजली बिल की टेंशन छोड़ें, बस अपनाएं यह स्मार्ट फॉर्मूला
बिजली बिल की टेंशन छोड़ें

AC tips: गर्मियों की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. अब आप दिन-रात एसी चला सकते हैं और बिजली का बिल नहीं के बराबर आएगा. इसके लिए बस एक बार सोलर सिस्टम में निवेश करना होगा और फिर सालों तक चैन से ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकेगा. जानिए कैसे।

गर्मी में AC का बिल बनाता है बजट का बैलेंस बिगड़

भारत में कई राज्यों का तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. ऐसे में AC ही एकमात्र राहत का साधन है. लेकिन इसे लगातार चलाने पर बिजली बिल महीने का बजट बिगाड़ देता है. खासकर पुराने मॉडलों की तुलना में इनवर्टर AC भले कम बिजली खपत करते हों, लेकिन लंबे समय तक चलाने पर यूनिट्स काफी बढ़ जाते हैं.

1.5 टन AC को चलाने में लगती है कितनी बिजली?

एक सामान्य 1.5 टन इनवर्टर एसी औसतन 1.4 किलोवॉट प्रति घंटा बिजली की खपत करता है. यानी यदि इसे 24 घंटे चलाया जाए तो यह करीब 35 यूनिट (kWh) बिजली खपत करता है. इसे मैनेज करने के लिए रोजाना इतनी यूनिट बिजली का इंतजाम जरूरी है.

कितने सोलर पैनल से चलेगा पूरा सिस्टम?

एक 1kW सोलर पैनल औसतन 5 यूनिट प्रतिदिन बिजली पैदा करता है. ऐसे में यदि आपको 35 यूनिट प्रतिदिन की जरूरत है तो कम-से-कम 7kW का सोलर सेटअप इंस्टॉल करना होगा. इसमें 7–8 पैनल्स लगेंगे जो सामान्य छत पर आसानी से लगाए जा सकते हैं. अच्छी धूप मिलने पर यह 40 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकता है.

खर्च कितना आएगा?

इस पूरे सोलर सिस्टम की अनुमानित लागत 7 से 8 लाख रुपये के बीच होगी. यह एक बार का निवेश है, लेकिन इसके बाद आपको बिजली बिल के झंझट से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है. सरकार की ओर से सब्सिडी मिलने पर खर्च और भी कम हो सकता है.

रात में AC कैसे चलेगा?

सवाल उठता है कि जब सूरज ढलेगा, तब क्या? इसका जवाब है हाइब्रिड सोलर सिस्टम. यह सिस्टम दिन में सौर ऊर्जा का अतिरिक्त हिस्सा ग्रिड में भेजता है और रात में वहीं से ऊर्जा लेकर बिजली देता है. यानी दिन में जो बिजली आपने बनाई, रात में वही उपयोग में ली जाती है.

से भी पढ़ें-
Exit mobile version